मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

ब्रिसबेन में भारत ने जीता है सिर्फ एक टेस्ट, जानें कैसा है ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड

AUS vs IND 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा। इससे पहले पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की। जबकि...
04:18 PM Dec 10, 2024 IST | Akbar Mansuri

AUS vs IND 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा। इससे पहले पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की। जबकि दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दमदार वापसी करते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज की। फिलहाल दोनों टीमें 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। चलिए जानते हैं ब्रिस्बेन (AUS vs IND 2024) में कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन...

भारत ने जीता है सिर्फ एक टेस्ट:

ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। भारतीय टीम इस मैदान पर सिर्फ एक बार ही जीत दर्ज कर पाई है। जबकि भारत ने इस मैदान पर कुल सात मैच खेले हैं। इसमें पांच मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। जबकि एक टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में दोनों टीमों के बीच ड्रॉ रहा है। ऐसे में टीम इंडिया के पास इस मैदान पर अपना रिकॉर्ड सुधारने का अच्छा मौका है।

जानें कैसा है ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड:

ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए ब्रिस्बेन का मैदान काफी लकी माना जाता है। इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के के खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिलता है। ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में अब तक 66 मैचों में से 42 में जीत दर्ज की है, जबकि उसे 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर 10 मैच ड्रॉ पर खत्म किए हैं। आखिरी टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर इस मैदान पर बड़ा उलटफेर किया था।

WTC Points Table में हुआ बड़ा बदलाव:

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया ने दमदार वापसी करते हुए सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। एडिलेड में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम का निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में भारत को 10 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही WTC Points Table में बड़ा फेरबदल हो गया है। WTC Points Table में ऑस्ट्रेलियाई टीम नंबर-2 पर पहुंच गई। जबकि टीम इंडिया अब टॉप-2 से बाहर हो गई। अफ्रीका अब नंबर-1 पर पहुंच गई।

ये भी पढ़ें: Ind vs Aus 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत, सीरीज में 1-1 बराबरी

Tags :
AUS vs INDAustralia vs IndiaBorder-Gavaskar TrophyBrisbane Cricket Ground RecordsBrisbane Ground StatsBrisbane TestIND vs AUSIND vs AUS 3rd TestIndia VS AustraliaPat CumminsRohit SharmaSports news

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article