मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, जोश हेज़लवुड चोट के चलते दूसरे टेस्ट हुए बाहर

AUS vs IND: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले महीने एडिलेड में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। दोनों देशों (AUS vs IND) के बीच यह डे-नाईट मैच होगा। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है।...
03:03 PM Nov 30, 2024 IST | Akbar Mansuri

AUS vs IND: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले महीने एडिलेड में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। दोनों देशों (AUS vs IND) के बीच यह डे-नाईट मैच होगा। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड अगले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। उनको पहले टेस्ट मैच के दौरान चोट लगी थी। अब खबर आ रही हैं कि वो अगले मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका:

ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी समय से प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ की भूमिका निभाने वाले जोश हेज़लवुड एडिलेड टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। ऐसे ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक जोश हेजलवुड बाएं हिस्से में चोट के कारण मैच से बाहर हो गए हैं। हालांकि इस दौरान वो टीम के साथ रहेंगे, लेकिन प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे। हेज़लवुड की जगह दूसरे टेस्ट मैच में स्कॉट बोलैंड को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है।

हेज़लवुड का पिंक बॉल टेस्ट में शानदार रिकॉर्ड:

बता दें डे-नाईट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के इस तेज़ गेंदबाज़ का शानदार रिकॉर्ड रहा हैं। 2021 की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया डे-नाईट टेस्ट मैच की एक पारी में सिर्फ 36 रनों पर ढेर हो गई थी। उस समय भी हेज़लवुड ने टीम इंडिया के खिलाफ घातक गेंदबाज़ी की थी। उन्होंने उस मैच में भारत के खिलाफ पाँच ओवर में आठ रन देकर पाँच विकेट लिए थे।

स्कॉट बोलैंड को मिलेगा मौका:

बता दें जोश हेज़लवुड के स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम में कई दावेदार हैं। दूसरे टेस्ट के लिए टीम के साथ रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम के साथ में सीन एबॉट और ब्रेंडन डोगेट को जोड़ा गया है। लेकिन टीम में पहले से शामिल स्कॉट बोलैंड को दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग-11 में मौका मिलता दिखाई दे रहा है।

ये भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से दी करारी शिकस्त

Tags :
BGT 2nd testBorder-Gavaskar TrophyIND vs AUSIndia VS Australiaindia vs australia 2nd testjosh hazlewood injury

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article