मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

AUS vs PAK 1st T20: पहले टी-20 में पाकिस्तान की करारी हार, ऑस्ट्रेलिया को 29 रनों से मिली जीत

AUS vs PAK 1st T20: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहले टी-20 में बारिश की खलल देखने को मिली। बारिश के कारण दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 7-7 ओवर का खेला गया। इस मैच (AUS vs PAK 1st T20)...
05:49 PM Nov 14, 2024 IST | Akbar Mansuri

AUS vs PAK 1st T20: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहले टी-20 में बारिश की खलल देखने को मिली। बारिश के कारण दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 7-7 ओवर का खेला गया। इस मैच (AUS vs PAK 1st T20) में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों ने पाकिस्तान के गेंदबाज़ों का घमंड चकनाचूर कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए डकवर्थ लुइस नियम के तहत 29 रनों से जीत हासिल की।

मैक्सवेल की तूफानी पारी:

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों ने वनडे सीरीज में लगातार दो हार से सबक लेते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल अपने पुराने अंदाज़ में दिखे। उन्होंने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए 19 गेंदों पर 43 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इस दौरान उन्होंने तीन छक्के और पांच चौके भी जड़े। उनके आउट होने के बाद स्टोइनिस ने 7 गेंदों पर 21 रन बनाकर मैच में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 90 रनों के पार पहुंचा दिया।

ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ों ने बरपाया कहर:

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों के बाद उनके गेंदबाज़ों ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया। पाकिस्तान की टीम को पहले ही ओवर में एक झटका लगा। उसके बाद नियमित अंतराल से विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। इस मैच में मेजबान टीम के लिए ज़ेवियर बार्टलट और नाथन एलिस ने तीन-तीन सफलता अर्जित की। जबकि अंतिम दो विकेट ज़म्पा के हिस्से में गए। पाकिस्तान की टीम सात ओवर में 9 विकेट पर 64 रन बना पाई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला 29 रनों से अपने नाम कर लिया।

ये भी पढ़ें: IND vs SA: भारत को दूसरे टी-20 में मिली हार, अफ्रीका तीन विकेट से जीती

Tags :
AUS vs PAKAUS vs PAK 1st T20AUS vs PAK 1st T20 MatchAUS vs PAK LiveAUS vs PAK Match ReportAUS vs PAK ScorecardCRICKET NEWSGlenn MaxwellNathan EllisXavier Barlett

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article