AUS W vs NZ W: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होगा बड़ा मुकाबला, जानें मैच से जुड़ी जानकारी
AUS W vs NZ W: महिला टी20 वर्ल्ड कप में मंगलवार को बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में छह बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का न्यूज़ीलैंड से मुकाबला होगा। इस मैच (AUS W vs NZ W) पर भारतीय फैंस की भी निगाहें रहेगी। क्योंकि टीम इंडिया के सेमीफाइनल में जाने का रास्ता काफी हद तक इस मैच के परिणाम पर टिका हुआ है। चलिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी ख़ास जानकारी...
दोनों टीमों के बराबरी का रहता है मुकाबला:
बता दें ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाला यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस मैच में कीवी टीम का पलड़ा थोड़ा कमजोर जरूर माना जा रहा है। लेकिन हेड-टू-हेड रिकॉर्ड के मामले में कीवी टीम ज्यादा पीछे भी नहीं है। दोनों टीमों के टी-20 में 52 मैच खेले गए हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 28 मैचों में जीत दर्ज की है। जबकि न्यूजीलैंड ने 21 बार जीत हासिल की है।
न्यूज़ीलैंड की जीत चाहेगी टीम इंडिया:
भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह काफी मुश्किल नज़र आ रही है। एक तो पहले मैच में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हार मिलने से गणित बिगड़ गया और ऊपर से ख़राब रनरेट भी समस्या बनी हुई है। ऐसे में आज होने वाले मैच में भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड की जीत चाहेगी। अगर कीवी टीम आज बड़ा उलटफेर करने में कामयाब हुई तो टीम इंडिया टॉप-2 में पहुंच सकती है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:
ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (कप्तान), बेथ मूनी, एलिस पेरी, एशले गार्डनर, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, सोफी मोलिनक्स, मेगन शूट और डार्सी ब्राउन
न्यूजीलैंड: सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेट कीपर), जेस केर, रोज़मेरी मैयर, ली ताहुहू और ईडन कार्सन
ये भी पढ़ें: महिला टी-20 विश्वकप में भारत की दमदार वापसी, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया