मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

AUS W vs SL W: ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका मुकाबला, छह बार की चैंपियन को हरा पाएगी श्रीलंकाई टीम..?

AUS W vs SL W: महिला टी-20 विश्वकप में शनिवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मैच में छह बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की श्रीलंका से भिड़ंत होगी। इस टूर्नामेंट में श्रीलंका को अपने पहले मुकाबले में हार का...
01:58 PM Oct 05, 2024 IST | Akbar Mansuri

AUS W vs SL W: महिला टी-20 विश्वकप में शनिवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मैच में छह बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की श्रीलंका से भिड़ंत होगी। इस टूर्नामेंट में श्रीलंका को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में आज उसके सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम बड़ी चुनौती होगी। चलिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी ख़ास जानकारी....

ऑस्ट्रेलिया की टीम का पलड़ा भारी:

इस मुकाबले में श्रीलंका को विश्वकप में बने रहने के लिए हर हाल में जीत जरुरी हैं। वहीं दूसरी तरफ उसके सामने छह बार की खिताब विजेता और टूर्नामेंट की सबसे धाकड़ टीम ऑस्ट्रेलिया बड़ी मुश्किल पैदा कर सकती हैं। श्रीलंका की टीम में सबकुछ कप्तान चमारी अट्टापाटू पर निर्भर करता हैं। जबकि दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के पास एक से बढ़कर एक खिलाड़ी टीम में मौजूद हैं। ऐसे में आज होने वाले इस मैच में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा मजबूत रहेगा।

आज के मैच की पिच रिपोर्ट:

बता दें शारजाह के मैदान पर अब तक कोई टीम इस विश्वकप में बड़ा स्कोर नहीं बना पाई हैं। ऐसे में आज होने वाले इस मैच में भी स्पिनर्स का जादू चलेगा। इस पिच पर 140 रनों का स्कोर जीत का स्कोर माना जा रहा हैं। शारजाह में आज दोनों टीमों के बल्लेबाज़ों को स्पिनर्स से ख़ासा परेशान होना पड़ सकता है। ऑस्ट्रेलिया महिला स्टार बल्लेबाज़ बेथ मूनी का विकेट इस मैच में महत्वपूर्ण रहेगा। उनका बल्ला चला तो फिर ऑस्ट्रेलिया को जीत से कोई नहीं रोक पाएगा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:-

ऑस्ट्रेलिया: बेथ मूनी, एलिसी हीली (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहम, एलिस पैरी, एश्ले गार्डनर, ताहिला मैक्ग्रेथ, एनाबेल सदरलैंड, सोफी मॉलिन्यू, एलाना किंग, मेगन शट्ट और तैला व्लामिन्क।

श्रीलंका: विश्मी गुनारत्ने, चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, हसिनी परेरा, कविशा दिलहारी, निलकशी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), सच्चिनी निसांला, सुंगधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी और उद्देशिका प्रबोधनी।

India Bangladesh T20 Match: भारत-बांग्लादेश मैच को लेकर भाजपा नेता का बड़ा बयान, BCCI को बताया जिम्मेदार

Tags :
2024 ICC Womens T20 World Cup2024 आईसीसी महिला टी20 विश्व कपalyssa healyAUS W vs SL WAUS W vs SL W 2024 ICC Womens T20 World Cup PreviewAUS W vs SL W live scoreAUS W vs SL W matchAustraliaAustralia Women

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article