मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का एलान, हेड-मार्श को मिला आराम

Australia ODI squad: पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का एलान हो गया है। पाकिस्तान (Australia ODI squad) की टीम अगले महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। इस दौरे पर पाक टीम तीन...
02:24 PM Oct 14, 2024 IST | Akbar Mansuri

Australia ODI squad: पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का एलान हो गया है। पाकिस्तान (Australia ODI squad) की टीम अगले महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। इस दौरे पर पाक टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लेगी। इसको लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपनी टीम की घोषणा की। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने कई खिलाड़ियों को एशेज सीरीज को देखते हुए आराम दिया है। जबकि स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस की टीम में वापसी हुई है।

हेड-मार्श को मिला आराम:

बता दें भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान से तीन मैचों वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श को आराम दिया है। ये दोनों ही खिलाड़ी पैटर्निटी लीव पर हैं। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज़ एलेक्स केरी को टेस्ट सीरीज के लिए आराम दिया गया है। जबकि कैमरून ग्रीन चोट के कारण छह महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो गए।

सीनियर खिलाड़ी की वापसी:

बता दें पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ी टीम में वापस आ गए हैं। इसमें ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस के अलावा कप्तान पैट कमिंस का नाम भी शामिल है। वहीं इस सीरीज में मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल को भी जगह मिली है। मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा, “यह हमारी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले की आखिरी वनडे सीरीज है और टीम का संतुलन इसी पर ध्यान केंद्रित करते हुए बनाया गया है।

वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम:

पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, कूपर कॉनॉली, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा।

ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज दौरे के लिए इंग्लैंड टीम का एलान, इस खिलाड़ी को मिली पहली बार जगह

Tags :
australia odi squadaustralia vs pakistanCameron Green injurycameron green replacementMarcus Stoinispak vs auspakistan tour of australia 2024Pat CumminsTravis Head

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article