मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चली नई चाल, क्रिकेट कैलेंडर में हुआ बड़ा बदलाव

Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी से पहले श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेगी। इसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम की घोषणा कर दी हैं। टीम के नियमित कप्तान पैट कमिंग्स चोट और पारिवारिक कारण...
06:56 PM Jan 15, 2025 IST | Akbar Mansuri

Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी से पहले श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेगी। इसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम की घोषणा कर दी हैं। टीम के नियमित कप्तान पैट कमिंग्स चोट और पारिवारिक कारण के चलते इस सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह टीम की कमान स्टीव स्मिथ संभालेंगे। अब ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए एक नई चाल चली हैं। इससे क्रिकेट कैलेंडर में बड़ा बदलाव हो गया।

दो वनडे मैचों की होगी सीरीज:

ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका दौरे में अब एक अतिरिक्त वनडे सीरीज को शामिल किया है। जिससे ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयारी के लिए अधिक समय मिल जाएगा। दोनों खेल अब 12 और 14 फरवरी को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में वनडे मैच खेले जाएंगे। यह दो वनडे मैचों की सीरीज टेस्ट सीरीज के बाद होगी। ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट कैलेंडर में पहले इस वनडे सीरीज का आयोजन निर्धारित नहीं था।

दो प्रमुख गेंदबाज़ नहीं खेलेंगे:

श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए जोस हेजलवुड खेलते नज़र नहीं आएंगे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उनको चोट लग गई थी। जिसके बाद वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो मैच से भी बाहर हो गए थे। फिलहाल उनकी चोट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। जोश हेज़लवुड की चोट ठीक नहीं हुई है और वो श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनके अलावा कप्तान कमिंग्स भी इस सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम:

पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस और एडम ज़म्पा

ये भी पढ़ें :  श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, जोस हेजलवुड हो सकते हैं बाहर

Tags :
Aus vs SL ODI seriesAustralia Added ODI series against Sri LankaAustralia vs Sri Lanka ODI seriesAustralia vs Sri Lanka testChampions Trophy 2025Extra ODI added to Australias tour of Sri Lanka

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article