मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी से मिली बड़ी राहत, कुहनेमन के गेंदबाजी एक्शन को मिली क्लीन चिट

Matthew Kuhnemann: आईसीसी ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया को बड़ी राहत दी है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमन (Matthew Kuhnemann) के गेंदबाजी एक्शन की शिकायत मिली थी। उसके बाद आईसीसी ने स्पिनर मैथ्यू कुहनेमन के...
08:55 PM Feb 26, 2025 IST | Akbar Mansuri

Matthew Kuhnemann: आईसीसी ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया को बड़ी राहत दी है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमन (Matthew Kuhnemann) के गेंदबाजी एक्शन की शिकायत मिली थी। उसके बाद आईसीसी ने स्पिनर मैथ्यू कुहनेमन के गेंदबाजी एक्शन को विस्तृत टेस्ट के बाद क्लीन चिट दे दी। आईसीसी के इस निर्णय के बाद अब जल्द ही मैथ्यू कुहनेमन ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ जुड़ सकते हैं। वो इस साल के आखिर में वेस्टइंडीज के टेस्ट दौरे पर खेलने जा सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी से मिली बड़ी राहत

पिछले कुछ समय से मैथ्यू कुहनेमन ने अपनी स्पिन गेंदबाज़ी से सुर्खियां बटोरी हैं। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान उनके गेंदबाज़ी एक्शन को लेकर शिकायत मिली थी। इसके बाद आईसीसी ने उनके गेंदबाज़ी एक्शन का टेस्ट करवाया था। इसके बाद आईसीसी ने बयान में कहा कि 'कुहनेमन का एक्शन वैध लग रहा है और वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी जारी रख सकते हैं।'

कुहनेमन के गेंदबाजी एक्शन को मिली क्लीन चिट

हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में कुहनेमन का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला था। दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद उनके गेंदबाजी एक्शन पर संदेह जताया गया था। सीरीज में उन्होंने 16 विकेट लिए थे और ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से जीत दर्ज की थी। बता दें ऑस्ट्रेलिया के इस स्पिनर ने अपने गेंदबाजी एक्शन का मूल्यांकन क्वींसलैंड के नेशनल क्रिकेट सेंटर में कराया।

कैसा रहा है कुहनेमन का करियर

ऑस्ट्रेलिया की टीम में कुहनेमन को ज्यादा समय नहीं हुआ है। लेकिन कम ही समय में वो टीम में अपनी जगह पक्की बना चुके हैं। कुहनेमन ने टेस्ट क्रिकेट में 5 मुकाबले खेले हैं। इसकी 9 पारियों में 22.20 की औसत से 25 विकेट झटके हैं। उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। इसके अलावा कुहनेमन ने 4 वनडे खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 6 विकेट झटके हैं।

यह भी पढ़ें:

विराट कोहली की घुटने की चोट कितनी गंभीर..? अब उनकी इंजरी पर आया ये बड़ा अपडेट सामने

Tags :
australian spinnerbowling actioncricket news in hindiicc clean chitmatthew kuhnemann

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article