मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Avinash Sable final: आविनाश साबले का ख़ास कीर्तिमान, पहली बार स्टीपलचेज के फाइनल में बनाई जगह

Avinash Sable final: पेरिस ओलंपिक में सोमवार का दिन भारत के लिए थोड़ा निराशाजनक रहा। रेसलिंग में भारत को पदक-पदक मिलते रह गया। निशा दहिया को क्वार्टरफाइनल मुकाबले में गंभीर चोट के चलते हार का सामना करना पड़ा। जबकि एक...
07:04 AM Aug 06, 2024 IST | Surya Soni

Avinash Sable final: पेरिस ओलंपिक में सोमवार का दिन भारत के लिए थोड़ा निराशाजनक रहा। रेसलिंग में भारत को पदक-पदक मिलते रह गया। निशा दहिया को क्वार्टरफाइनल मुकाबले में गंभीर चोट के चलते हार का सामना करना पड़ा। जबकि एक समय उनके पास 8-2 की बढ़त मौजूद थी। लेकिन फिर चोट के कारण सारा खेल बिगड़ गया। पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए 10वें दिन के आखिर में खुशखबरी सामने आई। आविनाश साबले (Avinash Sable final) ने स्टीपलचेज के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। वो पहले भारतीय एथलीट है, जिन्होंने स्टीपलचेज के फाइनल में जगह बनाई।

भारत के लिए मेडल के दावेदार:

पेरिस ओलंपिक में मेंस 3000 मीटर स्टीपलचेज इवेंट के फाइनल में जगह बनाकर आविनाश साबले ने इतिहास रच दिया। उनसे पहले ये कारनामा कोई दूसरा भारतीय एथलीट नहीं कर पाया। फिलहाल उनसे देश को पदक की काफी उम्मीद है। अब आविनाश साबले को फाइनल में अब 7 अगस्त को दमखम दिखाना होगा। आविनाश साबले ने सोमवार को हुए इस इवेंट में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 8:15.43 मिनट के समय के साथ स्टीपलचेज के फाइनल में प्रवेश किया।

इस स्थान पर रहे साबले:

बता दें स्टीपलचेज इवेंट में तीन हीट होती हैं। इसमें प्रत्येक हीट में टॉप रहने वाले पांच एथलीट्स को फाइनल में जगह मिलती है। बता दें साबले ने शुरुआत में अच्छी बढ़त बना रखी थी। लेकिन धीरे-धीरे उनका प्रदर्शन धीमा पड़ता गया। और साबले आखिर में पांचवें स्थान पर पहुंच गए। ये क्वालीफाई करने का आखिर स्थान था। उनकी हीट में मोरक्को के मोहम्मद टिंडौफ्ट ने 8:10.62 मिनट के साथ टॉप किया। अब फाइनल में टोटल 15 एथलीट हीट में भाग लेंगे।

साबले ने एशियन गेम्स में जीता था गोल्ड:

टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले आविनाश साबले ने पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचते हुए फाइनल में जगह बनाई है। पिछली बार टोक्यो में अविनाश फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए थे। लेकिन इसके बाद उनका प्रदर्शन सुधरा है। उन्होंने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। लेकिन सभी की निगाहें उनके फाइनल मुकाबले पर होगी।

यह भी पढ़ें: 

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में बॉक्सिंग में भारतीय चुनौती समाप्त, लवलीना बोरगोहेन क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर

India vs Britain Hockey Match: भारतीय हॉकी टीम ने रचा इतिहास, ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश

Tags :
Avinash SableAvinash Sable finalAvinash Sable final updatesAvinash Sable steeplechaseolympics 2024Paris olympics 2024steeplechasesteeplechase finalwho is Avinash Sable

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article