मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

बाबर आज़म ने न्यूजीलैंड खिलाफ किया बड़ा कारनामा, विराट कोहली को छोड़ा पीछे

Babar Azam ODI: पाकिस्तान की टीम शुक्रवार को ट्राई सीरीज के फाइनल मैच में न्यूज़ीलैंड से सामना कर रही है। इस मैच में कीवी गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 242 रनों पर समेट दिया। पाकिस्तान के स्टार...
06:25 PM Feb 14, 2025 IST | Akbar Mansuri

Babar Azam ODI: पाकिस्तान की टीम शुक्रवार को ट्राई सीरीज के फाइनल मैच में न्यूज़ीलैंड से सामना कर रही है। इस मैच में कीवी गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 242 रनों पर समेट दिया। पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म इस मैच में महज 29 रन ही बना पाए। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने (Babar Azam ODI) विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लिया।

6,000 वनडे रन पूरे किए

बाबर आज़म ने न्यूजीलैंड के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में एक बड़ा मुकाम हासिल किया। कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में आज़म ने वनडे क्रिकेट में 6,000 रन पूरे कर लिए। इस मैच से पहले बाबर को इस उपलब्धि के 10 रनों की दरकरार थी। अब बाबर आज़म वनडे में 6 हज़ार रन बनाने वाले 11वें पाकिस्तानी क्रिकेटर बन गए हैं।

विराट कोहली को छोड़ा पीछे

पिछले काफी समय से फॉर्म के लिए जूझ रहे बाबर आज़म ने इस मैच में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। बाबर आजम ने भी 125वें एकदिवसीय मैच की 123वीं पारी में अपने 6000 रन पूरे कर लिए हैं। जबकि विराट कोहली ने इतने रन के लिए 136 पारियां खेली थी। बाबर आजम ने सबसे तेज 6,000 वनडे रन पूरे कर दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। बाबर आज़म ने भी 123 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था।

सबसे तेज 6,000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी:

बाबर आज़म (पाकिस्तान) – 123 पारियां
हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका) – 123 पारियां
विराट कोहली (भारत) – 136 पारियां
केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) – 139 पारियां
डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) – 139 पारियां

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर

Tags :
babar azamBabar Azam Fastest 6000 runsBabar Azam recordpak vs nzVirat KohliVirat Kohli Recordबाबर आजमबाबर आजम रिकॉर्डविराट कोहली

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article