मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

BAN vs AFG: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को दूसरे वनडे में रौंदा, सीरीज में 1-1 से हुई बराबरी

BAN vs AFG: अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को खेला गया। इस मैच में दोनों टीमों के बीच (BAN vs AFG) जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। लेकिन आखिरकार बांग्लादेश के गेंदबाज़ो...
01:37 PM Nov 10, 2024 IST | Akbar Mansuri

BAN vs AFG: अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को खेला गया। इस मैच में दोनों टीमों के बीच (BAN vs AFG) जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। लेकिन आखिरकार बांग्लादेश के गेंदबाज़ो ने मैच का पासा एकदम से पलट दिया। दूसरे वनडे में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 68 रनों से हरा दिया हैं। इसके साथ ही बांग्लादेश की टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली हैं। कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो को 76 रनों की शानदार पारी के चलते प्लेयर ऑफ़ दी मैच चुना गया।

नजमुल हुसैन शान्तो ने खेली कप्तानी पारी:

बता दें पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाए। बांग्लादेश की लिए इस पारी में कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने शानदार 77 रनों की पारी खेली। नजमुल हुसैन शान्तो के अलावा सौम्या सरकार ने 35 रन बनाए। अंतिम ओवर्स में जाकिर अली ने नासूम अहमद के साथ मिलकर 46 रनों की साझेदारी करते हुए टीम के स्कोर को 250 रनों के पार पहुंचाया।

रहमत शाह का रन आउट बना हार का कारण:

बता दें इस मैच में अफगानिस्तान की टीम एक समय आसानी से लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ रही थी। लेकिन तभी अफगानिस्तान ने छह गेंदों के अंतराल में अपने तीन विकेट गंवा दिए। जिसके चलते बांग्लादेश को मैच में वापसी का मौका मिल गया। अफगानिस्तान की पूरी टीम 43.3 ओवरों में महज 184 रनों पारी ढेर हो गई। अफगानिस्तान के लिए रहमत शाह ने सर्वाधिक 52 रनों की पारी खेली। रहमत शाह का रन आउट होना मैच में हार का कारण बन गया।

सीरीज में 1-1 से हुई बराबरी:

बता दें अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शारजाह में खेली जा रही है। फिलहाल इस सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर बनी हुई है। पहले वनडे मैच में अफगानिस्तान ने शानदार जीत दर्ज की थी, लेकिन दूसरे वनडे में बांग्लादेश ने दमदार वापसी करते हुए अफगानिस्तान को हरा दिया।

ये भी पढ़ें: India A vs Australia A: ऑस्ट्रेलिया ए ने किया क्लीन स्वीप, भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश

Tags :
AFG vs BAN 2ND ODIAFG vs BAN Live ScoreAfghanistan vs Bangladesh 2ND ODIBAN vs AFG newsHASHMATULLAH SHAHIDImehidy hasan mirazNajmul Hossain Shanto

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article