BAN vs NZ: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड होगा छठा मुकाबला, जानें किसका पलड़ा रहेगा भारी
BAN vs NZ: चैम्पियंस ट्रॉफी में सोमवार को न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश के बीच मुकाबला होने जा रहा हैं। पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को न्यूज़ीलैंड ने पिछले तीन मैचों से उसी के घर में हराया हैं। फिलहाल कीवी खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का छठा मुकाबला बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस मैच को न्यूजीलैंड का पलड़ा काफी भारी माना जा रहा है। हालांकि बांग्लादेश की टीम भी उलटफेर करने में माहिर मानी जाती हैं।
दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
वनडे क्रिकेट में जब भी इन दोनों टीमों की टक्कर होती हैं तो कीवी टीम का पलड़ा भारी माना जाता हैं। वनडे में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 45 मैच हुए हैं। इसमें 33 मैचों में न्यूज़ीलैंड की टीम ने जीत हासिल की है। वहीं सिर्फ 11 में बांग्लादेश को जीत मिली है, जबकि एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला है। चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड 2 बार आपस में टकराई हैं, जहां दोनों टीमों को एक-एक मैच में जीत मिली है।
चोट से परेशान न्यूज़ीलैंड की टीम
न्यूजीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अभियान से पहले एक और बड़ा झटका लगा है। उनके तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन पैर की चोट के चलते चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। फर्ग्यूसन अफगानिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच में गेंदबाजी करते समय चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें चोट से बढ़ती परेशानी को देखते हुए टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
बांग्लादेश: तंजीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, विल यंग, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओ'रूर्के
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर