मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

पाकिस्तान को टेस्ट में हारने वाली बांग्लादेशी टीम पर हुई धनवर्षा, मिले इतने करोड़ रुपए...

Bangladesh Cricket Team: बांग्लादेश की टीम ने टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान को हराकर तहलका मचा दिया है। हाल ही में हुई दो टेस्ट मैचों की सीरीज (Bangladesh Cricket Team) में बांग्लादेशी खिलाड़ियों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। इस टेस्ट...
01:16 PM Sep 15, 2024 IST | Akbar Mansuri

Bangladesh Cricket Team: बांग्लादेश की टीम ने टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान को हराकर तहलका मचा दिया है। हाल ही में हुई दो टेस्ट मैचों की सीरीज (Bangladesh Cricket Team) में बांग्लादेशी खिलाड़ियों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। इस टेस्ट सीरीज के दोनों मुकाबलों में बांग्लादेश ने जीत दर्ज कर बड़ा उलटफेर किया था। अब इस जीत का इनाम बांग्लादेशी टीम को मिला है। बांग्लादेश सरकार ने टीम को करोड़ों रुपए दिए हैं। इसकी जानकारी बीसीबी ने अपने ऑफिसियल ट्विटर (X) अकाउंट के जरिए दी।

बांग्लादेशी टीम पर हुई धनवर्षा:

बता दें पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में जीत दर्ज की थी। अब इस जीत के इनाम के तौर पर उनके खिलाड़ियों पर धनवर्षा हुई है। वहां की सरकार ने खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के रूप में 3.2 करोड़ बीडीटी ( भारतीय रुपयों में 2.25 करोड़ रुपये) का पुरस्कार दिया। बांग्लादेश के खेल मंत्रालय के सलाहकार आसिफ महमूद ने यह चेक बीसीबी के अध्यक्ष फारूक अहमद को सौंपा। बताया जा रहा है कि इसमें से एक बड़ा हिस्सा बोर्ड बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दान देगा।

पाकिस्तान को उसी के घर हराया:

हाल ही में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसी के घर में जाकर 2-0 से टेस्ट सीरीज में मात देकर तहलका मचा दिया। दो टेस्ट मैचों की सीरीज में पाकिस्तान की टीम की दोनों मैचों में काफी किरकिरी हुई थी। पहली बार बांग्लादेश टीम ने पाकिस्तान को टेस्ट क्रिकेट में हराया था। इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पाक टीम के खिलाफ सीरीज जीत उनकी ख़ास उपलब्धि मानी जा रही है।

अब भारत से होगा सामना:

भारत और बांग्लादेश के बीच काफी समय बाद टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। टी-20 और वनडे क्रिकेट के बाद अब भारतीय टीम अपने टेस्ट (IND vs BAN 1st Test) अभियान को शुरू करेगी। अगले साल जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है। इसको लेकर अगले कुछ महीनों में टीम इंडिया का टेस्ट अभियान जारी रहेगा। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से शुरू होगा।

ये भी पढ़ें: Duleep Trophy 2024: दिलीप ट्रॉफी में बड़े-बड़े दिग्गज हुए फेल, मुशीर खान ने ठोका दमदार शतक

Tags :
BangladeshBangladesh CricketBangladesh Cricket teambangladesh vs indiabangladesh vs pakistan

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article