पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम की हुई घोषणा, इस बड़े खिलाड़ी की हुई वापसी
Bangladesh Test Squad: टी-20 और वनडे क्रिकेट की सीजन के बाद अब सभी टीमें टेस्ट क्रिकेट पर फोकस कर रही है। फिलहाल वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। वहीं इसी महीने बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Test Squad) पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए पाक का दौरा करेगी। इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 21 अगस्त से रावलपिंडी में खेला जाएगा। इसको लेकर बांग्लादेश क्रिकेट टीम का एलान हो गया है। इस टीम में काफी समय बाद अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ मुशफिकुर रहीम की वापसी हुई।
पांच तेज गेंदबाजों को किया शामिल:
बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम में पांच तेज़ गेंदबाज़ों को शामिल किया है। क्योंकि पाकिस्तान की पिचों पर तेज़ गेंदबाज़ों को टेस्ट मैच में काफी फायदा मिलता है। इसमें शोरिफुल इस्लाम, हसन महमूद, तस्कीन अहमद और सैयद खालिद अहमद का नाम शामिल है। बता दें तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद को भी काफी समय बाद बांग्लादेश के लिए टेस्ट खेलने का मौका मिलेगा। पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश टीम के लिए यह सीरीज बहुत ही निर्णायक रहेगी। इस सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम 12 अगस्त को पाकिस्तान जाएगी।
नजमुल हुसैन शांतो को बनाया कप्तान:
बांग्लादेश क्रिकेट में उतार-चढ़ाव का दौर काफी समय देखने को मिल रहा है। फिलहाल टीम की कमान बोर्ड ने नजमुल हुसैन शांतो को सौंपी है। नजमुल हुसैन शांतो खुद भी एक शानदार खिलाड़ी के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। उनके अलावा इस टेस्ट सीरीज के लिए मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास और मेहदी हसन जैसे सीनियर खिलाड़ियों को भी टीम में जगह दी गई है।
बांग्लादेश टेस्ट टीम बनाम पाकिस्तान:
जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), लिट्टन दास, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, मोमिनुल हक, मेहदी हसन मिराज, महमूदुल हसन जॉय, शादमान इस्लाम, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम और सैयद खालिद अहमद।
ये भी पढ़ें: कायरन पोलार्ड का बड़ा धमाका, राशिद खान के एक ओवर में जड़े 5 छक्के