मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

मिचेल ओवेन के तूफान में उड़ी सिडनी थंडर, होबार्ट हरिकेंस ने पहली बार जीता खिताब

BBL Final: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग का सोमवार को समापन हो गया। बिग बैश लीग के फाइनल होबार्ट हरिकेंस और सिडनी थंडर के बीच टक्कर देखने को मिली। इस खिताबी भिड़ंत में होबार्ट हरिकेंस ने दमदार...
07:16 PM Jan 27, 2025 IST | Akbar Mansuri

BBL Final: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग का सोमवार को समापन हो गया। बिग बैश लीग के फाइनल होबार्ट हरिकेंस और सिडनी थंडर के बीच टक्कर देखने को मिली। इस खिताबी भिड़ंत में होबार्ट हरिकेंस ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सिडनी को सात विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही ही होबार्ट की टीम पहली बार इस खिताब (BBL Final) को अपने नाम करने में कामयाब रही।

होबार्ट को मिला 183 रनों का टारगेट

बता दें सोमवार को खेले गए बिग बैश लीग के फाइनल मैच में सिडनी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए होबार्ट के सामने जीत के लिए 183 रनों का बड़ा टारगेट रखा था। इसके जवाब में होबार्ट के बल्लेबाज़ों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 14.1 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य को चेज कर लिया। होबार्ट हरिकेंस के लिए इस मैच में ओपनर बल्लेबाज़ मिचेल ओवेन ने तूफानी शतक जड़ा। बिग बैश लीग के फाइनल में होबार्ट हरिकेंस ने सिडनी थंडर को 7 विकेट से हराया।

मिचेल ओवेन का तूफानी शतक

सिडनी थंडर के खिलाफ फाइनल मैच में मिचेल ओवेन की शानदार बल्लेबाज़ी देखने को मिली। इस फाइनल मुकाबले में पहले ही ओवर से मिचेल ओवेन ने तूफानी शुरुआत करते हुए 42 गेंदों पर 108 रनों की पारी खेलकर टीम को खिताबी जीत दिलाई। उन्होंने अपनी इस पारी में कुल 11 छक्के भी जड़े। मिचेल ओवेन ने इस मैच में सिर्फ 39 गेंदों पर शतक जड़कर इतिहास रच दिया।

होबार्ट हरिकेंस ने पहली बार जीता ख़िताब

बिग बैश लीग में कई सीजन के खेल होने के बावजूद होबार्ट की टीम ने खिताब नहीं जीता था। लेकिन इस सीजन में होबार्ट ने पहले मैच में हार के बाद शानदार वापसी करते हुए लगातार जीत दर्ज की। होबार्ट ने फाइनल में सिडनी को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। यह पहली बार है जब होबार्ट की टीम ने ख़िताब अपने नाम किया है।

ये भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पुराने चेहरों पर खेला दांव

Tags :
BBL 2024 25 FinalBBL 2025 FinalBBL Finalbig bash leaguebig bash league 2024-25Big Bash League FinalHobart HurricanesHobart Hurricanes vs Sydney ThunderMitchell OwenMitchell Owen CENTURYMitchell Owen hundredSydney Thunder

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article