चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खिलाड़ियों का लगा बड़ा झटका, परिवार को साथ ले जाने पर रहेगी रोक
Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए मुसीबत बढ़ गई हैं। बीसीसीआई के नए नियम के तहत अब खिलाड़ी इस बड़े टूर्नामेंट में अपने परिवार को साथ नहीं ले पाएंगे। बता दें बीसीसीआई (Champions Trophy) की नई यात्रा नीति पहली बार इस टूर्नामेंट के जरिए लागू हो रही है। इसमें भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के परिजन साथ नहीं जाएंगे।
पहला मैच 20 फरवरी को होगा
भारतीय टीम अगले एक-दो दिन में दुबई के लिए उड़ान भरेगी। लेकिन उनके परिवारजन इस बार टीम के साथ नहीं रह पाएंगे। बीसीसीआई ने हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद खिलाड़ियों के लिए कुछ सख्त नियम बनाए थे। बता दें टीम इंडिया चैम्पियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेलना है। इसके बाद 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से सामना है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला दो मार्च को होना है।
परिवार को साथ जाने की मंजूरी नहीं देगा
यह दौरा 3 सप्ताह से कम समय का ही है, जिसमें बीसीसीआई खिलाड़ियों के परिवार को साथ जाने की मंजूरी नहीं देगा। नई नीति के तहत 45 दिन या उससे लंबे दौरे पर ही परिवार खिलाड़ियों के साथ अधिकतम दो सप्ताह के लिए जा सकता है।इस नीति से अलग जाने पर उन्हें कोच, कप्तान और मैनेजमेंट से मंजूरी लेनी होगी। इसका खर्चा भी बीसीसीआई नहीं उठाएगा। परिवार को साथ जाने की मंजूरी नहीं देगा।
निजी स्टाफ को भी नहीं रख पाएंगे साथ
बता दें बीसीसीआई इस बार कड़े एक्शन में नज़र आ रही हैं। यात्रा नीति के साथ खिलाड़ी पहले निजी स्टाफ पहले टीम और कोचिंग ग्रुप के साथ रहता था। लेकिन अब नए नियम के अनुसार, कोचिंग स्टाफ के एक सदस्य का निजी सचिव, जो नियमित रूप से टीम होटल में रहता था, अब अलग होटल में रहेगा।
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर