मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

बीसीसीआई के 'फैमिली नियम' पर आया बड़ा अपडेट, टीम इंडिया के खिलाड़ियों को नहीं मिली राहत

BCCI: बीसीसीआई ने फैमिली नियमों पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों को बड़ा झटका दिया है। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद भारतीय खिलाड़ियों को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। उसके बाद बोर्ड ने विदेशी दौरे पर खिलाड़ियों के...
08:28 PM Mar 19, 2025 IST | Akbar Mansuri

BCCI: बीसीसीआई ने फैमिली नियमों पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों को बड़ा झटका दिया है। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद भारतीय खिलाड़ियों को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। उसके बाद बोर्ड ने विदेशी दौरे पर खिलाड़ियों के साथ उनके परिवार के सदस्य को रहने संबंधित कुछ नियम बनाए थे। विराट कोहली ने हाल ही में फैमिली को ले जाने वाले नियम पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी।

टीम इंडिया के खिलाड़ियों को नहीं मिली राहत

बीसीसीआई के 'फैमिली नियम' पर बदलाव की चर्चा के बीच सैकिया ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि "बीसीसीआई मानता है कि कुछ नाराजगी या अलग-अलग राय हो सकती है। इस स्तर पर वर्तमान नीति बरकरार रहेगी, क्योंकि यह राष्ट्र और हमारी संस्था, बीसीसीआई दोनों के लिए सर्वोपरि महत्व की है।

फैमिली स्टे पॉलिसी में बदलाव पर दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली के असंतोष जताए जाने के बाद अब इस पर बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया का बड़ा बयान आया सामने आया है। उन्होंने खिलाड़ियों की मांग को खारिज करते हुए कहा कि मौजूदा नीति बरकरार रहेगी, क्योंकि यह राष्ट्र और हमारी संस्था बीसीसीआई दोनों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

विराट कोहली ने जताई थी अपनी निराशा

विराट कोहली ने बोर्ड के नियमों पर निराशा जताई थी। कोहली ने कहा कि विदेशी दौरों पर अपने परिवार के साथ रहने से खिलाड़ियों को फायदा होता है। वे मानसिक रूप से बेहतर महसूस करते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कोहली के बयान के बाद बीसीसीआई नियमों में बदलाव कर सकता है। मगर अब अब बीसीसीआई इस नियम में कोई राहत नहीं देना चाहती है।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का होली से पहले बड़ा धमाका, चैम्पियंस ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

Tags :
BCCIBCCI family ruleBCCI secretary Devajit Saikiaoverseas toursRohit SharmaVirat Kohliबीसीसीआई सचिव देवजीत सैकियारोहित शर्माविराट कोहली

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article