मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

बीसीसीआई ने आईसीसी के प्रस्ताव को दिखाया ठेंगा, महिला टी20 की मेजबानी के किया साफ इनकार

Women T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के उस प्रस्ताव को सिरे से नकार दिया है जिसमें महिला टी20 क्रिकेट विश्व कप 2024 (Women T20 World Cup) की मेजबानी करने की बात कही गई थी।...
07:59 PM Aug 15, 2024 IST | Akbar Mansuri

Women T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के उस प्रस्ताव को सिरे से नकार दिया है जिसमें महिला टी20 क्रिकेट विश्व कप 2024 (Women T20 World Cup) की मेजबानी करने की बात कही गई थी। बोर्ड के सचिव जय शाह ने कहा कि बीसीसीआई ने अक्टूबर में होने वाले महिला टी20 विश्व कप की मेजबानी के लिए आईसीसी के प्रस्ताव को साफ तौर पर मना कर दिया है। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।

शाह ने क्या कहा?

शाह ने इस मुद्दे को लेकर कहा, "आईसीसी ने हमसे पूछा है कि क्या हम टी20 महिला विश्व कप 2024 की मेजबानी करना चाहेंगे। मैंने इस बारे में स्पष्ट रूप से मना कर दिया है। फिलहाल देश में मानसून चल रहा है और ज्यादातर जगह बारिश हो रही है। हमें अगले साल महिला वनडे विश्व कप की मेजबानी करनी है। हम किसी भी तरह का संकेत नहीं देना चाहते कि हम लगातार विश्व कप आयोजित करना चाहते हैं।"

बांग्लादेश में होना प्रस्तावित है टूर्नामेंट:

बांग्लादेश में इन दिनों सरकार विरोधी आंदोलन के बाद हिंसा और भय का वातावरण व्याप्त है। इसके चलते सुरक्षा संबंधी कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। आईसीसी पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। अगर बांग्लादेश में जल्द ही स्थिति नहीं सुधरती है तो महिला टी20 विश्व कप की मेजबानी बांग्लादेश से छीनकर किसी और देश को दी जा सकती है। वैसे आईसीसी ने अन्य विकल्पों पर विचार भी शुरू कर दिया है।

20 अगस्त तक अंतिम निर्णय संभव:

इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी सामने आ रही है कि आईसीसी इस मामले में 20 अगस्त तक हर हाल में अंतिम निर्णय ले सकती है। भारत द्वारा मेजबानी से साफ इनकार करने के बाद अब आईसीसी की उम्मीदें श्रीलंका और संयुक्त अरब अमीरात से बची हैं। आईसीसी इन दोनों देशों को मेजबानी ऑफर कर सकती है। आपको बता दें कि महिला टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन 3 से 20 अक्तूबर के बीच होना प्रस्तावित है।

यह भी पढ़ें: T20 Match in Gwalior: ग्वालियर में 14 साल बाद होगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच, 6 अक्टूबर को भिडेंगे भारत-बांग्लादेश

Tags :
Bangladeshcricket news hindiindia women cricket teamIndian Cricket TeamJay ShahT20 World Cup 2024Team Indiaviolence in bangladeshwomen t20 world cup

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article