बेन डकेट ने जसप्रीत बुमराह को टेस्ट सीरीज के लिए दी चेतावनी, दिया ये बड़ा बयान
Ben Duckett On Bumrah: आईपीएल के आगाज में अब सिर्फ दो ही दिन शेष रह गए हैं। टीम इंडिया के तमाम खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा लेंगे। लेकिन इसके बाद भारत को जून में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी हैं। इस टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज़ बेन डकेट ने जसप्रीत बुमराह को चेतावनी दी। उन्होंने बुमराह को लेकर ऐसा कुछ कह दिया की बवाल मच गया है। बता दें बेन डकेट पहले भी कई बार अपने बयानों से सुर्ख़ियों में रह चुके हैं।
बेन डकेट ने दिया ये बड़ा बयान
भारत के खिलाफ खेले जाने वाले पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में जसप्रीत बुमराह का सामना करना चुनौतीपूर्ण होगा। लेकिन उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इस बार वह उन्हें ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। क्योंकि वह अच्छी तरह से जानते हैं कि टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज की तरफ से मैच के दौरान किस तरह की चुनौतियां मिलने वाली हैं।
मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा: बेन डकेट
बेन डकेट ने कहा, 'उनके खिलाफ खेलते हुए मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा। मगर चुनौतीपूर्ण होने वाला है। शमी की रेड बॉल स्किल्स बुमराह की तरह ही खतरनाक हैं। लेकिन अगर मैं उस शुरुआती स्पेल को पूरा कर पाया, तो मुझे लगता है कि रन बनाने के लिए बहुत कुछ मेरे पास होगा। मैंने पहले भी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में उनका सामना किया है। मुझे पता है कि वह मेरे साथ क्या करने जा रहे हैं और अच्छी बात यह है कि मुझे पता है कि उनके पास क्या कौशल है।
बुमराह ने इंग्लैंड को सिखाया था बड़ा सबक
जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों को भी बड़ा सबक सिखाया था। इंग्लैंड ने 2024 में भारत का दौरा किया है और हैदराबाद में पहला टेस्ट जीतने के बाद 4-1 से सीरीज गंवा दी है। बुमराह ने सीरीज जीतने में भारत के लिए अहम भूमिका निभाई उन्होंने 16.89 की औसत से 19 विकेट चटकाए।
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का होली से पहले बड़ा धमाका, चैम्पियंस ट्रॉफी पर जमाया कब्जा