स्टीव स्मिथ ने बुमराह को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- तीनों फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज
BGT 2024 25: इस साल के अंत में भारत को ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर पांच टेस्ट मैचों सीरीज खेलनी है। इसको लेकर अभी से दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने तैयारी शुरू कर दी। फिलहाल भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज (BGT 2024 25) में हिस्सा ले रही है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ का बुमराह को लेकर बड़ा बयान सामने आया है।
बुमराह तीनों फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं: स्मिथ
स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में कई तेज़ गेंदबाज़ों का सामना किया है। लेकिन उन्होंने हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में टीम इंडिया के जसप्रीत बुमराह को सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज बताया। स्मिथ ने कहा कि ''चाहे मैं उनका सामना नई गेंद से करूं, थोड़ी पुरानी गेंद से या फिर पुरानी गेंद से। उनके पास इन सभी के साथ बेहतरीन स्किल है। तीनों फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं। यह हमेशा एक चुनौती बनी रहेगी।''
स्टीव स्मिथ बनाम बुमराह रिकॉर्ड:
अगर टेस्ट क्रिकेट के आंकड़ों पर नज़र डाले तो स्टीव स्मिथ और बुमराह कई बार आमने-सामने हुए हैं। स्टीव स्मिथ ने बुमराह की 114 गेंदों में 52 रन बनाए हैं। इस दौरान बुमराह ने एक बार स्मिथ का विकेट भी लिया है। इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इन दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। ऐसे में बुमराह के लिए यह चुनौतीपूर्ण रहेगा।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल:
पहला टेस्ट - 22 से 26 नवंबर (पर्थ)
दूसरा टेस्ट - 6 से 10 दिसंबर (एडिलेड)
तीसरा टेस्ट - 14 से 18 दिसंबर (ब्रिस्बेन)
चौथा टेस्ट - 26 से 30 दिसंबर (मेलबर्न)
पांचवां टेस्ट - 3 से 7 जनवरी (सिडनी)
ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान ने एकदिवसीय क्रिकेट में रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका को वनडे में लगातार दूसरी बार दी मात