यशस्वी जायसवाल को लेकर ब्रायन लारा का बड़ा बयान, कहा- BGT 2024 में दिखाएंगे दम
BGT 2024: टीम इंडिया को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है। पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया का टेस्ट क्रिकेट में दबदबा रहा है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीमों को उनके घर में जाकर हराया है। अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024) को लेकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने यशस्वी जायसवाल को लेकर बड़ी बात कहीं हैं।
BGT 2024 में दिखाएंगे दम यशस्वी जायसवाल: ब्रायन लारा
ब्रायन लारा को दुनिया का सबसे बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज़ माना जाता है। उन्होंने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। ब्रायन लारा ने कहा कि ‘मुझे लगता है की यशस्वी किसी भी परिस्थिति में खेल सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया में पिच थोड़ी अलग होगी लेकिन उनके पास जो ताकत है उससे वो किसी भी परिस्थिति में अच्छा क्रिकेट खेल सकते हैं।''
भारत जीत सकती है टेस्ट सीरीज: लारा
इसके अलावा ब्रायन लारा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि ''इस वक्त भारत के पास एक से बढ़कर एक खिलाड़ी टीम में मौजूद है। ऐसे में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज अपने नाम कर सकती है। बता दें कि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ में हो रही है। इसमें कुल पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
ये भी पढ़ें: महिला टी-20 विश्वकप में भारत की दमदार वापसी, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया