BGT 2024: ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, इंजरी के चलते कैमरून ग्रीन नहीं होंगे टीम का हिस्सा..!
BGT 2024: टीम इंडिया इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रहेगी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 (BGT 2024) से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए बुरी खबर है। उनके स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक कैमरून ग्रीन पीठ दर्द की शिकायत से जूझ रहे हैं।
पीठ दर्द से परेशान है कैमरून ग्रीन:
बता दें ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले काफी समय से खेल रहे ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। कैमरून ग्रीन पीठ में चोट के चलते क्रिकेट से कई महीने दूर रह सकते है। इस समस्या से निजात पाने के लिए कैमरून ग्रीन की सर्जरी के विकल्प पर विचार कर रहे हैं। ऐसे में उनका बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलना सस्पेंस भरा माना जा रहा है।
बल्लेबाज़ के तौर पर खेलना चाहते थे ग्रीन:
बता दें इससे पहले खबर आई थी कि चोट के कारण ग्रीन भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों सीरीज में बतौर बल्लेबाज़ शामिल किए जा सकते हैं। लेकिन अब ताज़ा अपडेट के मुताबिक ऐसा होता फिलहाल दिखाई नहीं दे रहा है। कैमरून ग्रीन के ना खेलने से ऑस्ट्रेलिया को नुकसान उठाना पड़ सकता है। पिछले चार साल में ग्रीन कई बार चोट के कारण टीम से बाहर रहे हैं।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का शेड्यूल:
पहला टेस्ट: 22-26 नवंबर (पर्थ स्टेडियम, पर्थ)
दूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर (एडिलेड ओवल, एडिलेड)
तीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर (द गाबा, ब्रिस्बेन)
चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न)
पांचवां टेस्ट: 3-7 जनवरी (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी)
ये भी पढ़ें: महिला टी-20 विश्वकप में भारत की दमदार वापसी, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया