मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

BGT 2024: भारत के खिलाफ स्टीव स्मिथ इस नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी, ऑस्ट्रेलिया टीम का बड़ा फैसला

BGT 2024: अगले महीने से शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर ऑस्ट्रेलिया ने तैयारी करना चालू कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार बिना डेविड वार्नर के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024) को खेलेगी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के सामने...
02:56 PM Oct 14, 2024 IST | Akbar Mansuri

BGT 2024: अगले महीने से शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर ऑस्ट्रेलिया ने तैयारी करना चालू कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार बिना डेविड वार्नर के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024) को खेलेगी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के सामने अपनी बैटिंग लाइनअप को ठीक करना ही बड़ी चुनौती होगी। इसको लेकर अब ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बड़ा फैसला किया है।

स्टीव स्मिथ इस नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी:

भारत के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ पर सभी की निगाहें रहेगी। वार्नर के बाद अब वो टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ है। स्टीव स्मिथ इस टेस्ट सीरीज में नंबर 2 और 3 के बजाय नंबर चार पर बल्लेबाजी करते नज़र आएंगे। बता दें इस सीरीज को लेकर कंगारू टीम कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहती है और इसलिए टीम मैनेजमेंट ने स्टीव स्मिथ को लेकर ये बड़ा फैसला लिया है।

चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा कुछ ऐसा...

बता दें पिछले दो बार से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में धूल चटाई है। ऐसे में अब टीम इंडिया जीत की हैट्रिक लगाने के लिए बेताब है। जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम में इसको लेकर थोड़ा भय नज़र आ रहा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा है कि स्टीव स्मिथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ओपनिंग नहीं करेंगे। स्मिथ अब अपने पुराने बल्लेबाजी क्रम नंबर-4 पर खेलेंगे।

ओपनिंग में रहे फेल:

बता दें स्टीव स्मिथ पिछले कुछ समय टेस्ट मैचों में ओपनिंग कर रहे थे। लेकिन ओपनर के रूप में उनका प्रदर्शन काफी ख़राब रहा है। उन्होंने आठ पारियों में ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में ओपनिंग की। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 171 रन ही निकले। अब इसको देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने ये बड़ा फैसला किया है।

ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज दौरे के लिए इंग्लैंड टीम का एलान, इस खिलाड़ी को मिली पहली बार जगह

Tags :
Australian cricket teambgt 2024Border-Gavaskar TrophyIND vs AUSIndia VS AustraliaIndian Cricket TeamSteve Smith

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article