मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Border Gavaskar Trophy को लेकर रिकी पोंटिंग ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताई भारत की राह मुश्किल

Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत इसी महीने की 22 तारीख से होने जा रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज (Border Gavaskar Trophy) में कुल पांच टेस्ट मैच खेले जाने हैं। पिछले दो बार इस ट्रॉफी...
08:36 PM Nov 06, 2024 IST | Akbar Mansuri

Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत इसी महीने की 22 तारीख से होने जा रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज (Border Gavaskar Trophy) में कुल पांच टेस्ट मैच खेले जाने हैं। पिछले दो बार इस ट्रॉफी पर भारत ने कब्ज़ा जमा रखा हैं। ऐसे में इस बार टीम इंडिया जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। लेकिन इस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पोंटिंग ने बड़ी भविष्यवाणी की हैं।

नतीजा ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में 3-1 से होगा: पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले बड़ा बयान देते हुए सीरीज के परिणाम को लेकर भविष्यवाणी की हैं। रिकी पोंटिंग के अनुसार इस बार ऑस्ट्रेलिया को घरेलू परिस्थिति का फायदा मिल सकता हैं। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को लेकर प्रिडिक्शन करते हुए पोंटिंग ने कहा कि ''मेरे हिसाब से सीरीज का नतीजा ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में 3-1 से होगा।''

इस बार भारत की राह मुश्किल:

रिकी पोंटिंग ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि ''इस समय ऑस्ट्रेलिया की टीम जबरदस्त फॉर्म में चल रही हैं। ऐसे में घरेलू परिस्थिति में कंगारू टीम इस सीरीज में अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी।'' पोंटिंग ने इसके साथ ही कहा कि ''शमी के ना होने से टीम इंडिया को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए ये राहत वाली बात साबित होगी।''

इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार:

बता दें दुनिया की दो टॉप टीमों में भिड़ंत होगी। इसको लेकर भारतीय फैंस खासा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है। पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगा। इस टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। बताया जा रहा है कि रोहित निजी कारणों के चलते इस सीरीज का एक मुकाबला नहीं खेल पाएंगे।

ये भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक जीत, 82 रन से जीता मुकाबला

Tags :
BGS ponting PredictionBorder-Gavaskar TrophyCRICKET NEWSIND vs AUSPat CumminsPonting IND vs AUS PredictionRicky PontingRohit SharmaVirat Kohli

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article