मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

क्रिकेट के मैदान पर हुई अजीबोगरीब घटना, एक गेंद पर दो बार आउट हुआ बल्लेबाज...

BPL 2024: क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेला कहा जाता हैं। क्रिकेट के मैदान पर कब क्या घटित हो जाए ये कहना काफी मुश्किल होता है। अब एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर अजीबोगरीब घटना सामने आई है। जिसका वीडियो...
05:52 PM Jan 01, 2025 IST | Akbar Mansuri

BPL 2024: क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेला कहा जाता हैं। क्रिकेट के मैदान पर कब क्या घटित हो जाए ये कहना काफी मुश्किल होता है। अब एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर अजीबोगरीब घटना सामने आई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जी हां, एक खिलाड़ी एक गेंद पर दो बार आउट हुआ है। बता दें यह घटना बांग्लादेश प्रीमियर लीग के तीसरे मैच (BPL 2024) के दौरान सामने आई है। चलिए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं...

बल्लेबाज को 2 बार आउट दिया गया:

बता दें बांग्लादेश प्रीमियर लीग के इस सीजन के तीसरे मैच में खुलना टाइगर्स और चटगांव किंग्स की टीम आमने-सामने हुई थी। इस मैच के दौरान एक अजीब घटना सामने आई है। एक टीम के खिलाड़ी को 2 बार आउट दिया गया। इस अजीबोगरीब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। चटगांव किंग्स के खिलाड़ी टॉम ओ’कोनेल पहले समय पर बल्लेबाज़ी के लिए नहीं पहुंचे और फिर पहली ही गेंद पर विकेट आउट हो गए।

एंजलो मैथ्यूज हुए थे पहले ऐसे आउट:

बता दें क्रिकेट के नियम के तहत जब कोई खिलाड़ी आउट होता है उसकी जगह दूसरा बल्लेबाज बल्लेबाज़ी के लिए आता है। लेकिन इसके लिए तीन मिनट का समय निर्धारित किया गया है। इस दौरान अगर कोई बल्लेबाज तीन मिनट में क्रीज पर नहीं पहुंचता है तो उसे आउट करार दिया जाता है। एक मैच में श्रीलंका के एंजलो मैथ्यूज ऐसे ही आउट हो गए थे। चटगांव किंग्स के खिलाड़ी टॉम ओ’कोनेल के साथ भी ऐसी ही घटना घटी। वो तीन मिनट में बल्लेबाज़ी के लिए नहीं पहुंचे थे। हालांकि उनको विपक्षी टीम के कप्तान ने वापस बल्लेबाजी के लिए बुलाने का फैसला किया।

ये भी पढ़ें: Ind vs Aus 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत, सीरीज में 1-1 बराबरी

Tags :
Bangladesh premier leaguebplbpl timed outChittagong kingsKhulna TigersTom OConnellTom OConnell dismissed twiceTom OConnell newsTom OConnell timed out

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article