मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

ब्रिस्बेन टेस्ट के बीच बीसीसीआई का बड़ा निर्णय, तीन खिलाड़ियों को वापस बुलाया भारत

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। इस टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों का दबदबा देखने को मिला। टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 1-1 की बराबरी पर चल रही है। लेकिन...
03:36 PM Dec 15, 2024 IST | Akbar Mansuri

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। इस टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों का दबदबा देखने को मिला। टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 1-1 की बराबरी पर चल रही है। लेकिन इसी बीच बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला लेते हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए तीन खिलाड़ियों (IND vs AUS) को भारत वापस बुला लिया है।

तीन खिलाड़ियों को वापस बुलाया भारत:

बता दें बीसीसीआई ने रविवार को भारतीय टीम के साथ गए तीन खिलाड़ियों को भारत बुलाने का निर्णय लिया। ये तीनों खिलाड़ी बतौर रिजर्व खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया भेजे गए थे। लेकिन अब तीसरा टेस्ट मैच होने तक इनको खेलने का मौका नहीं मिला। अब इन तीनों खिलाड़ियों को वापस भारत भेजा गया है। इसमें मुकेश कुमार, यश दयाल और नवदीप सैनी के नाम शामिल है।

विजय हजारे ट्रॉफी में लेंगे हिस्सा:

रिपोर्ट्स के मुताबिक मुकेश कुमार, यश दयाल और नवदीप सैनी जल्द ही भारत पहुंचेंगे। यहां ये तीनों खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे। मुकेश कुमार पिछले काफी समय से ऑस्ट्रेलिया रुके हुए थे। उन्हें इंडिया ए के साथ ऑस्ट्रेलिया भेजा गया था। जबकि यश दयाल और नवदीप सैनी टेस्ट सीरीज की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि यश दयाल पहले ही भारत पहुंच चुके हैं, जबकि मुकेश कुमार को नवदीप सैनी भी जल्द वतन लौट जाएंगे।

ये भी पढ़ें: गाबा में सचिन का ये बड़ा रिकॉर्ड होगा कोहली के निशाने पर, सिर्फ एक शतक दूर

Tags :
BCCIBrisbane TestBrisbane Test newsIND vs AUSIndia VS AustraliaMukesh kumarNavdeep SainiYash Dayal

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article