इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ ये तेज गेंदबाज
Brydon Carse injury: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड की टीम को पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इस खराब शुरुआत के बाद इंग्लैंड को एक और बड़ा झटका लगा हैं। फगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर ब्रायडन कार्से (Brydon Carse injury) चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच 26 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को ये बड़ा झटका लगा हैं।
बाएं पैर की उंगली में चोट लगी
ब्रायडन कार्से को शनिवार को लाहौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के शुरुआती ग्रुप-बी मैच के दौरान चोट लगी थी। उनके बाएं पैर की उंगली में चोट लगी थी। इसके बाद अब वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड की टीम अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से हार गई है। अब इंग्लिश टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के अगले दो मुकाबले काफी अहम हैं।
रेहान अहमद को मिली जगह
चैंपियंस ट्रॉफी से इंग्लैंड के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज ऑलराउंडर ब्रायडन कार्स पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। टीम में उनके स्थान पर स्पिनर रेहान अहमद को शामिल किया गया है। रेहान अहमद लेग स्पिन गेंदबाज़ी के साथ बल्ले से भी कमाल दिखा चुके हैं। ऐसे में उनके टीम में आने से दो स्पिनर अगले मैच में इंग्लैंड के लिए खेलते नज़र आ सकते हैं।
इंग्लैंड की टीम का अपडेटेड स्क्वॉड
फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, आदिल रशीद, साकिब महमूद, टॉम बैंटन और रेहान अहमद।
यह भी पढ़ें:
विराट कोहली की घुटने की चोट कितनी गंभीर..? अब उनकी इंजरी पर आया ये बड़ा अपडेट सामने