ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, ये स्टार ऑलराउंडर हुआ 6 महीने के लिए क्रिकेट दूर

Cameron Green Surgery: भारत के खिलाफ इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। लेकिन इस टेस्ट सीरीज से फहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका लगा है। टीम का स्टार ऑलराउंडर चोट के कारण क्रिकेट...
ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका  ये स्टार ऑलराउंडर हुआ 6 महीने के लिए क्रिकेट दूर

Cameron Green Surgery: भारत के खिलाफ इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। लेकिन इस टेस्ट सीरीज से फहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका लगा है। टीम का स्टार ऑलराउंडर चोट के कारण क्रिकेट के मैदान से छह महीने तक दूर रहेगा। बता दें ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरून ग्रीन (Cameron Green Surgery) अपनी पीठ के स्ट्रेस फ्रैक्चर की सर्जरी कराने जा रहे हैं। ऐसे में वो अगले छह महीने कम से कम क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से हुए बाहर:

पिछले कुछ दिनों से कैमरून ग्रीन को लेकर चर्चा चल रही थी। कयास लगाए जा रहे थे कि वो बतौर बल्लेबाज़ टीम के साथ जुड़ सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, अब उन्होंने अपनी चोट से मुक्ति पाने के लिए सर्जरी करवाने का फैसला किया है। ऐसे में ग्रीन अब भारत के खिलाफ होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी नहीं खेल पाएगा। इसे ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

भारत के खिलाफ ग्रीन का शानदार प्रदर्शन:

बता दें टीम इंडिया के खिलाफ कैमरों ग्रीन का रिकॉर्ड बेहद अच्छा रहा है। ग्रीन ने साल 2020 में भारत के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। अब तक उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ खेले गए अपने सात मैचों में 36.54 की औसत से 402 रन बनाए हैं। इस दौरान ग्रीन ने एक शतक भी जड़ा। गेंदबाज़ी में हालांकि ग्रीन को सिर्फ दो विकेट मिले हैं। ऑस्ट्रेलिया की पिच पर वो एक बेहतरीन खिलाड़ी साबित हो सकते थे।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का शेड्यूल:

पहला टेस्ट: 22-26 नवंबर (पर्थ स्टेडियम, पर्थ)
दूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर (एडिलेड ओवल, एडिलेड)
तीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर (द गाबा, ब्रिस्बेन)
चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न)
पांचवां टेस्ट: 3-7 जनवरी (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी)

ये भी पढ़ें: महिला टी-20 विश्वकप में भारत की दमदार वापसी, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

Tags :

.