मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

ऋषभ पंत अभ्यास सत्र के दौरान हुए चोटिल, टीम इंडिया की बढ़ी परेशानी

Champions Trophy: चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला जारी हैं। टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह चोट के कारण (Champions Trophy) पहले ही इस टूर्नामेंट से हट गए हैं। अब भारतीय टीम के एक और...
06:08 PM Feb 17, 2025 IST | Akbar Mansuri

Champions Trophy: चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला जारी हैं। टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह चोट के कारण (Champions Trophy) पहले ही इस टूर्नामेंट से हट गए हैं। अब भारतीय टीम के एक और स्टार खिलाड़ी को अभ्यास सत्र के चोट लगने की जानकारी मिल रही हैं। बता दें भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को दुबई में टीम के अभ्यास सत्र के दौरान घुटने में चोट लगी।

हार्दिक पांड्या ने खेला था शॉट

चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया दुबई पहुंच गई हैं। यहां भारतीय खिलाड़ी अभ्यास सत्र में हिस्सा ले रहे हैं। उसी दौरान ऋषभ पंत को घुटने में चोट लगी। हार्दिक पांड्या के एक दमदार शॉट पर गेंद पंत के बाएं घुटने पर जाकर लगी थी, जिसके बाद वो दर्द से कहराने लगे। इसके बाद फिजियो को मैदान पर आकर पंत का उपचार करना पड़ा। भारत को 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मैच खेलना है।

पंत की चोट गंभीर नहीं..

ऋषभ पंत की चोट ने एक समय क्रिकेट फैंस की सांसे रोक दी। क्योंकि टीम इंडिया के लिए पंत का आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट में खेलना काफी अहम माना जा रहा हैं। इस चोट के बाद क्रिकेट फैंस ने उस समय राहत की सांस ली जब कुछ देर बाद पंत पैड पहनकर बल्लेबाजी अभ्यास के लिए आए। भारत अपने सभी मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगा। टीम इंडिया के कई खिलाड़ी पहली बार आईसीसी के इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगे।

कोहली ने भी किया जमकर अभ्यास

आईसीसी की चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया खिताब जीतने की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं। टीम इंडिया दुबई की स्पिन पिच पर तीन स्पिनर्स के साथ खेलती नज़र आएगी। जबकि इस टूर्नामेंट से पहले भारतीय स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली जमकर अभ्यास कर रहे हैं। ऐसे में उनका बल्ला चल निकला तो भारत को खिताब जीतने से कोई नहीं रोक पाएगा।

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर

Tags :
Champions TrophyChampions Trophy 2025champions trophy newsRishabh PantTeam Indiateam india nets practice

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article