चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले ही बिखर गई ऑस्ट्रेलिया की टीम, कप्तान सहित ये तीन बड़े खिलाड़ी हुए बाहर

Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए सभी देशों ने अपनी-अपनी टीम की घोषणा कर दी। पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। लेकिन इस टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) में खिताब जीतने...
चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले ही बिखर गई ऑस्ट्रेलिया की टीम  कप्तान सहित ये तीन बड़े खिलाड़ी हुए बाहर

Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए सभी देशों ने अपनी-अपनी टीम की घोषणा कर दी। पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। लेकिन इस टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) में खिताब जीतने की सबसे प्रबल दावेदार ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए मुसीबत बढ़ती जा रही है। पहले उनके दिग्गज ऑलराउंडर मिचेल मार्श चोट के कारण बाहर हो गए थे। लेकिन अब एक साथ तीन खिलाड़ी चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हुए हैं।

मार्कस स्टोइनिस ने लिया वनडे से संन्यास

ऑस्ट्रेलिया को मिचेल मार्श के बाद एक बड़ा झटका लगा है। कंगारू टीम के बड़े ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने अचानक वनडे क्रिकेट से संन्यास का एलान कर सभी को हैरान कर दिया। उन्हें हाल ही में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम में भी शामिल किया था। लेकिन अब उनकी जगह टीम में किसी दूसरे खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा।

कप्तान पैट कमिंग्स हुए बाहर

बता दें ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान पैट कमिंग्स ने हाल ही में भारत के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया था। लेकिन इसके बाद उन्हें टखने में चोट की समस्या का सामना करना पड़ा। जिसके चलते वो श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज से बाहर हो गए। इसके साथ ही कमिंग्स को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी जानकारी देते हुए बताया कि वो इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी में चोट के कारण हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

जोश हेज़लवुड भी नहीं हुए फिट

भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चोट के कारण बीच में ही सीरीज से बाहर होने वाले जोश हेज़लवुड भी फिट नहीं हुए हैं। ऐसे में उनका नाम भी चैम्पियंस ट्रॉफी की टीम से हट गया है। एक साथ इतने झटके लगने के चलते इस चैम्पियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी कमजोर नज़र आ रही है। इसका फायदा अन्य टीमों को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर

Tags :

.