मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी से हटेगा पाकिस्तान..? आईसीसी जल्द लेगी बड़ा फैसला

Champions Trophy 2025: आईसीसी की तरफ से होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को मिनी वर्ल्ड कप के रूप में जाना जाता है। इस बार इसकी मेजबानी आईसीसी ने पाकिस्तान को सौंपी थी। लेकिन अब पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions...
04:21 PM Nov 12, 2024 IST | Akbar Mansuri

Champions Trophy 2025: आईसीसी की तरफ से होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को मिनी वर्ल्ड कप के रूप में जाना जाता है। इस बार इसकी मेजबानी आईसीसी ने पाकिस्तान को सौंपी थी। लेकिन अब पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) की मेजबानी खतरे में पड़ गई है। अगर आईसीसी पाकिस्तान से मेजबानी छिन लेती है तो फिर इसका आयोजन किसी दूसरे देश में किया जाएगा।

आईसीसी जल्द लेगी बड़ा फैसला:

जब से पाकिस्तान को इसकी मेजबानी मिली है तभी से खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। भारत के पाकिस्तान जाने से मना करने के बाद से पाकिस्तान में खलबली मची हुई है। बीसीसीआई ने साफ़ मना कर दिया कि भारतीय टीम पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी। इसकी सूचना आईसीसी को भी दे दी गई है। अब आईसीसी जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है।

हाईब्रिड मॉडल से निकलेगा हल:

टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने से लेकर आईसीसी को अब अपना फैसला बदलना पड़ेगा। या फिर एक बार फिर हाईब्रिड मॉडल से इसका हल निकल सकता है। जिस तरह से एशिया कप में हाईब्रिड मॉडल लागू किया गया था। वैसे ही आईसीसी भी चैंपियंस ट्रॉफी में इस मॉडल को लागू कर सकती है। इसको लेकर पीसीबी राजी नहीं होती है तो फिर चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किसी दूसरे देश में करवाया जाएगा।

साउथ अफ्रीका में होगा आयोजन..?

बता दें अगर किसी तरह पाकिस्तान से मेजबानी छिनी जाती है तो फिर इसकी मेजबानी किसको मिलेगी..? ये भी सभी के मन में बड़ा सवाल है। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर ऐसा होता है तो फिर इसका आयोजन यूएई और साउथ अफ्रीका में से किसी एक देश में करवाया जा सकता है। बता दें एशिया कप में भारत के मैच श्रीलंका में खेले गए, जबकि पाकिस्तान में बाकी मैच खेले गए। ऐसा चैंपियंस ट्रॉफी में भी देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें: SL vs NZ 1st T20: श्रीलंका की पहले टी-20 में रोमांचक जीत, न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया

Tags :
Champions TrophyChampions Trophy 2025Champions Trophy Hosting TeamHybrid FormatPCBचैंपियंस ट्रॉफी 2025पाकिस्तान क्रिकेट टीमपीसीबी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article