मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

पाकिस्तान को बड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी में मिस करेगा उनका ये धाकड़ बल्लेबाज़

Champions trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है। इसको लेकर पाकिस्तान में तैयारी तेज़ी से चल रही है। इसकी शुरुआत में अब एक महीने का समय बचा हुआ है। लेकिन इससे पहले ही मेजबान टीम के...
03:47 PM Jan 16, 2025 IST | Akbar Mansuri

Champions trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है। इसको लेकर पाकिस्तान में तैयारी तेज़ी से चल रही है। इसकी शुरुआत में अब एक महीने का समय बचा हुआ है। लेकिन इससे पहले ही मेजबान टीम के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। पाकिस्तान (Champions trophy 2025) के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज़ सैम अयूब चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाएंगे। पिछले तीन वनडे मैचों में इस युवा बल्लेबाज़ ने दो शतक जड़कर सनसनी मचा दी थी।

पाकिस्तान को बड़ा झटका:

पाकिस्तान में काफी सालों के बाद कोई बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट हो रहा है। इसमें पाकिस्तान को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है। लेकिन इस बीच पाकिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान उनका ये युवा बल्लेबाज़ चोटिल हो गया था। उसके बाद अब खबर मिल रही है कि वो अगले एक-दो महीने से तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं। ऐसे में चैम्पियंस ट्रॉफी में उनका खेलना बेहद मुश्किल नज़र आ रहा है।

शाहिद अफरीदी ने दी जानकारी:

बता दें सैम अयूब के बारे में अभी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। लेकिन टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी उनकी चोट पर जानकारी दी। शाहिद अफरीदी ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने बुधवार रात को साइम अयूब को फोन किया था और इसके बाद उन्हें पता चला कि ये खिलाड़ी अभी 3 हफ्ते तक आराम करेगा और उसके बाद उनकी रिकवरी शुरू होगी।

फखर जमां को मिलेगी जगह..?

पिछले काफी समय से टीम से बाहर चल रहे फखर जमां को पाकिस्तान की टीम में जगह मिलती दिखाई दे रही है। अगर सैम अयूब चोट से उभर नहीं पाते हैं तो उनके विकल्प के तौर पर अनुभवी बल्लेबाज़ फखर जमां को टीम में शामिल किया जा सकता है। हालांकि फखर जमां का पिछले दिनों पीसीबी के साथ विवाद हो गया था।

ये भी पढ़ें :  श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, जोस हेजलवुड हो सकते हैं बाहर

Tags :
Champions Trophy 2025CRICKET NEWSlatest cricket newsPakistan Cricket teamPakistan squadPCBSaim AyubSAIM AYUB INJURY

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article