मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

चैम्पियंस ट्रॉफी में जडेजा के निशाने पर युवराज सिंह का रिकॉर्ड, सिर्फ तीन कदम दूर

Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी में इस बार टीम इंडिया के खिलाड़ियों का डंका बज सकता हैं। वनडे विश्वकप का खिताब भले ही टीम इंडिया ने नहीं जीत पाई। लेकिन अब चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे मजबूत टीम के रूप में...
10:32 PM Feb 17, 2025 IST | Akbar Mansuri

Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी में इस बार टीम इंडिया के खिलाड़ियों का डंका बज सकता हैं। वनडे विश्वकप का खिताब भले ही टीम इंडिया ने नहीं जीत पाई। लेकिन अब चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे मजबूत टीम के रूप में टीम इंडिया ही नज़र आ रही हैं। भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी रविंद्र जडेजा इस टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) में सबसे उपयुक्त खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। उनके निशाने पर इस टूर्नामेंट में एक बड़ा रिकॉर्ड भी रहेगा।

जडेजा के निशाने पर युवराज सिंह का रिकॉर्ड

टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के पास चैम्पियंस ट्रॉफी में इतिहास रचने का मौका होगा। वनडे में भारत के लिए पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकॉर्ड से अभी जडेजा युवराज सिंह से दो विकेट पीछे हैं। अगर रवींद्र जडेजा पाकिस्तान के खिलाफ आगामी मुकाबले में 3 विकेट लेते हैं तो इस मामले में वो युवराज सिंह से आगे निकल जाएंगे। इसलिए रवींद्र जडेजा के लिए पाकिस्तान के खिलाफ मैच काफी ख़ास होने वाला है।

अनिल कुंबले ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट

अगर पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची देखें तो इसमें आज भी अनिल कुंबले का नाम हैं। कुंबले ने अपने करियर में पाकिस्तान के खिलाफ कुल 34 मैच खेले जिसमें उन्होंने 54 विकेट अपने नाम किए। ऐसे में अनिल कुंबले का रिकॉर्ड इस चैम्पियंस ट्रॉफी में टूटना नामुमकिन सा लग रहा हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत का स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर

Tags :
Champions TrophyRavindra JadejaYuvraj Singhयुवराज सिंहरवींद्र जडेजा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article