मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

चैंपियंस ट्रॉफी में कोच गंभीर की साख दांव पर, रोहित शर्मा ने कहा- हमारे बीच कोई मतभेद नहीं

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का शनिवार को एलान हो चुका है। टीम इंडिया एक बार फिर आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) में जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी। भारतीय टीम अपने...
07:39 PM Jan 18, 2025 IST | Akbar Mansuri

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का शनिवार को एलान हो चुका है। टीम इंडिया एक बार फिर आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) में जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी। भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। दुबई की पिच को ध्यान में रखते टीम इंडिया की घोषणा हुई है। शनिवार को टीम इंडिया के एलान के साथ भारतीय कप्तान रोहित और मुख्य कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बातों पर से पर्दा हटा दिया।

हमारे बीच कोई मतभेद नहीं: रोहित शर्मा

पिछले काफी समय से टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों और हेड कोच गंभीर के बीच मतभेद की ख़बरें आ रही थी। इसको लेकर भी शनिवार को कप्तान रोहित शर्मा ने साडी स्थिति बिलकुल साफ़ कर दी। चैंपियंस ट्रॉफी टीम के एलान के समय 37 साल रोहित शर्मा ने कहा कि गंभीर ने उन पर पूरा भरोसा दिखाया है। इसके अलावा रोहित शर्मा ने कहा कि ''हमारे बीच किसी तरह का कोई मतभेद नहीं है।''

वह कप्तान पर भरोसा करते हैं: रोहित शर्मा

इसके अलावा इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने गौतम गंभीर को लेकर कहा कि ''हम दोनों इस बात को लेकर बहुत स्पष्ट हैं कि हम क्या करना चाहते हैं। मैं यहां बैठकर हर मैच में रणनीति के तौर पर पर्दे के पीछे क्या होता है। इस पर चर्चा नहीं करने जा रहा हूं, लेकिन यह मेरे दिमाग में बहुत स्पष्ट है। गौतम गंभीर काफी अच्छे हैं... एक बार जब हम मैदान में प्रवेश करते हैं, तो वह कप्तान पर भरोसा करते हैं कि मैदान पर क्या कर रहे हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी में साख दांव पर:

पाकिस्तान की मेजबानी होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में इस बार भारत पर काफी दबाव होगा। इससे पहले वनडे विश्वकप जैसा बड़ा टूर्नामेंट भी टीम इंडिया के हाथ से फिसल गया था। उसके बाद से टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की लगातार हार से टीम का मनोबल थोड़ा कम हुआ है। ऐसे में चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के कोच और कप्तान की साख भी दांव पर होगी।

ये भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पुराने चेहरों पर खेला दांव

Tags :
Champions TrophyChampions Trophy 2025Gautam GambhirIND vs ENG ODIIndia SquadRohit SharmaTeam India

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article