मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी पर जल्द होगा फैसला, 29 नवंबर को आईसीसी की बड़ी मीटिंग

Champions Trophy 2025: अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आ रही है। चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आईसीसी जल्द ही बड़ा फैसला लेने जा रही है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इसके लिए काफी समय दे दिया...
07:29 PM Nov 26, 2024 IST | Akbar Mansuri

Champions Trophy 2025: अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आ रही है। चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आईसीसी जल्द ही बड़ा फैसला लेने जा रही है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इसके लिए काफी समय दे दिया गया। लेकिन पीसीबी इसका पूरा आयोजन (Champions Trophy 2025) पाकिस्तान में कराने पर जोर दे रही है। लेकिन बीसीसीआई ने पाकिस्तान जाने से साफ़ इनकार कर दिया है। ऐसे में हाइब्रिड मॉडल ही एक आखिरी उपाय आईसीसी के सामने बचा है।

चैंपियंस ट्रॉफी पर जल्द होगा फैसला:

पिछले काफी समय से आईसीसी और पीसीबी में चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर चर्चा हो रही है। आईसीसी ने पीसीबी को साफ़ कर दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान में आकर इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगी। लेकिन पीसीबी मानने को तैयार नहीं है। मगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को आईसीसी के बड़े फैसले का इंतज़ार रहेगा। अगर पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल को नहीं मानेगा तो चैंपियंस ट्रॉफी को दूसरे देश में शिफ्ट किया जा सकता है।

29 नवंबर को आईसीसी की बड़ी मीटिंग:

फिलहाल मिल रही जानकारी के मुताबिक़ अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए आईसीसी 29 नवंबर को मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में चैम्पियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम पर आखिरी मुहर लगेगी। बता दें आईसीसी की ये मीटिंग वर्चुअल होगी, इसमें सभी बोर्ड सदस्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे। टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने से मना करने के बाद से ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिंल लगातार उसे हाइब्रिड मॉडल के लिए मनाने में लगा है।

ये भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से दी करारी शिकस्त

Tags :
bcci vs pcbChampions Trophy 2025Champions Trophy 2025 hindi newsChampions Trophy 2025 newsChampions Trophy 2025 Schedulepakistan cricket boardआईसीसीचैंपियंस ट्रॉफी 2025पाकिस्तान क्रिकेट बोर्डभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article