अफगानिस्तान से ऑस्ट्रेलिया को रहना होगा सतर्क, सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए आज जीत जरुरी
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में आज ग्रुप बी का एक बड़ा ही अहम मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने हैं। दोनों टीमों के बीच यह मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम पर खेला जा रहा है। अफगानिस्तान (Champions Trophy 2025) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बारिश की संभावना के बावजूद टॉस समय पर हुआ। अफगानिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।
सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए आज जीत जरुरी
अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आज बड़ा ही अहम मुकाबला खेल रही है। इस मैच में दोनों टीमें जीत के साथ सेमीफाइनल का टिकट पक्का करना चाहती है। अफगानिस्तान की टीम की सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीदें जिंदा है। अब सिर्फ एक राउंड मैच बचे है, जहां साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीम के बीच सेमीफाइनल में पहुंचने टीमों के बीच तगड़ी जंग जारी है।
नेट रनरेट का रखना होगा ध्यान
यह मैच अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए बहुत अहम है। अफगानिस्तान यदि यह मैच जीतता है तो वह 3 मैच में 4 अंकों के साथ ग्रुप बी में शीर्ष पर पहुंच जाएगा। अभी साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के 3-3 अंक हैं। हालांकि, नेट रनरेट के लिहाज से साउथ अफ्रीका शीर्ष पर है। अफगानिस्तान के खिलाफ हारने पर ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर खिसक जाएगा।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू शॉर्ट, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, स्पेंसर जॉनसन
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारुकी।
यह भी पढ़ें:
विराट कोहली की घुटने की चोट कितनी गंभीर..? अब उनकी इंजरी पर आया ये बड़ा अपडेट सामने