मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Champions Trophy: भारत को लगा बड़ा झटका, चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह

Champions Trophy: भारतीय टीम की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है। इसमें सबसे बड़ा बदलाव देखने के लिए मिला, जब जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल नहीं किया गया। चोट के कारण जसप्रीत बुमराह चैम्पियंस...
12:01 PM Feb 12, 2025 IST | Akbar Mansuri

Champions Trophy: भारतीय टीम की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है। इसमें सबसे बड़ा बदलाव देखने के लिए मिला, जब जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल नहीं किया गया। चोट के कारण जसप्रीत बुमराह चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम (Champions Trophy) में हर्षित राणा को मौका दिया गया। जबकि जायसवाल को भी चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर किया गया हैं। उनकी जगह स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया हैं।

चोट के कारण फिर बाहर हुए बुमराह

आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट से पहले जसप्रीत बुमराह का चोटिल बड़ा झटका माना जा रहा हैं। वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में काफी खतरनाक फॉर्म में नज़र आ रहे थे। बता दें बुमराह ने 2022 में पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी करवाई थी। उन्हें एक बार फिर सिडनी टेस्ट के दौरान गेंदबाजी करते समय एक और चोट लग गई। अब एक बार फिर उनको पीठ में चोट के कारण आईसीसी के एक और बड़े टूर्नामेंट को मिस करना पड़ रहा हैं।

वरुण चक्रवर्ती को मिली जगह

भारतीय टीम में चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले एक और बदलाव वरुण चक्रवर्ती के रूप में देखने को मिला। उनको यशस्वी जायसवाल की जगह स्क्वॉड में शामिल किया है। यशस्वी जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में वरुण चक्रवर्ती सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे थे। ऐसे में उन्हें वनडे टीम में भी शामिल किया गया। टीम इंडिया ने चैम्पियंस ट्रॉफी में पांचवें स्पिनर के रूप में वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी2025 के लिए भारत की टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर

Tags :
2025ICC Champions TrophyICC Champions Trophy 2025jasprit bumrahTeam India squadTeam india squad for Champions Trophy

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article