पाकिस्तान में खिलाड़ियों की सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 12 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे
Champions Trophy Security: पाकिस्तान में करीब 27 साल के बाद आईसीसी का कोई इतना बड़ा टूर्नामेंट हो रहा हैं। क्योंकि पिछले कुछ सालों से पाकिस्तान में सुरक्षा के कड़े इंतजाम नहीं होने के कारण कोई भी टीम वहां जाकर नहीं खेलना चाहती थी। लेकिन पिछले कुछ सालों से पाकिस्तान में सुरक्षा के कड़े इंतजाम (Champions Trophy Security) के बीच क्रिकेट मैच होने लग गए हैं। इसी को देखते हुए अब आईसीसी ने पाकिस्तान को चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी सौंपी हैं। आज चैम्पियंस ट्रॉफी का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। इसको लेकर पीसीबी ने खिलाड़ियों की सुरक्षा के कड़े इंतजाम तैयार किए।
12 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे
पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर पीसीबी ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है। उससे देखकर हर कोई हैरान हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी के मैच के दौरान कुल 12 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। जिसमें 1400 अधिकारी से लेकर 10,556 कॉस्टेबल और 200 महिला पुलिसकर्मी शामिल हैं। इसके अलावा पूरे टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों के लिए सुचारू परिवहन सुनिश्चित करने के लिए उड़ानें संचालित होंगी।
भारत दुबई में खेलेगी अपने सभी मैच
भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ना जाकर अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। टीम इंडिया अगर सेमीफाइनल और फाइनल में जाती है तो वे मुकाबले भी वहीं होंगे। सुरक्षा कारणों के चलते टूर्नामेंट का आयोजन हाईब्रिड मॉडल पर हो रहा है। जिसके चलते भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी।
दो ग्रुप में बटी सभी टीमें
ग्रुप ए - पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
ग्रुप बी - दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर