चैंपियंस ट्रॉफी के किंग बनेंगे कोहली..? खतरे में क्रिस गेल का बड़ा रिकॉर्ड

Champions Trophy: चैम्पियंस ट्रॉफी के आगाज में अब सिर्फ दो दिन का समय बचा हुआ है। इसको लेकर टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी दुबई पहुंच चुके हैं। भारतीय खिलाड़ियों का सोमवार को दुबई में प्रैक्टिस सेशन भी देखने को मिला।...
चैंपियंस ट्रॉफी के किंग बनेंगे कोहली    खतरे में क्रिस गेल का बड़ा रिकॉर्ड

Champions Trophy: चैम्पियंस ट्रॉफी के आगाज में अब सिर्फ दो दिन का समय बचा हुआ है। इसको लेकर टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी दुबई पहुंच चुके हैं। भारतीय खिलाड़ियों का सोमवार को दुबई में प्रैक्टिस सेशन भी देखने को मिला। जिसमें टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Champions Trophy) ने भी जमकर अभ्यास किया। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए विराट कोहली काफी अहम खिलाड़ी रहेंगे। विराट कोहली इस बार कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी के किंग बनेंगे कोहली..?

आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी विराट कोहली ही माने जाते हैं। उनके पास वो काबिलियत हैं जो दुनिया के किसी दूसरे बल्लेबाज़ के पास नहीं हैं। कोहली वापसी करते हैं तो फिर उनको रोकना मुश्किल होता है। वनडे वर्ल्ड कप-2023 में उनके बल्ले से खूब रन निकले थे। अब उनके फैंस को चैम्पियंस ट्रॉफी में भी कोहली से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

खतरे में क्रिस गेल का बड़ा रिकॉर्ड

इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल का रिकॉर्ड ध्वस्त हो सकता हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में क्रिस गेल पहले नंबर पर हैं। लेकिन विराट कोहली भी गेल से ज्यादा पीछे नहीं हैं। गेल ने इस टूर्नामेंट में 17 मैचों में कुल 791 रन बनाए हैं। जबकि कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में 13 मैचों में 529 रन बनाए हैं। ऐसे में कोहली 263 रनों के साथ इस लिस्ट में एक नंबर पर आ जाएंगे।

चैम्पियंस ट्रॉफी में नहीं लगा पाए शतक

विराट कोहली ने दुनिया के हर मैदान पर बड़ी-बड़ी पारियां खेली हैं। लेकिन चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान उनके बल्ले से आज तक कोई शतक नहीं निकला हैं। चैम्पियंस ट्रॉफी में में उनका सर्वोच्च स्कोर 96 रन रहा है जो उन्होंने 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल में बनाए थे। अब उनके फैंस को कोहली से पहले शतक की उम्मीद रहेगी।

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर

Tags :

.