बांग्लादेश ने हेड कोच हाथुरुसिंघा को किया निलंबित, खिलाड़ी को मारा था थप्पड़
Chandika Hathurusinghe News: भारत के खिलाफ मिली हार के बाद अब बांग्लादेश ने अपने हेड कोच को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। हालांकि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार से उनके निलंबन का कोई नाता नहीं है। उन पर पिछले साल भारत में हुए वनडे विश्वकप में टीम के एक खिलाड़ी को थप्पड़ मारने का आरोप लगा है। इस मामले में अब बीसीबी ने उन पर कार्यवाही करते हुए उनको पद (Chandika Hathurusinghe News) से हटा दिया है।
हाथुरुसिंघा को थप्पड़ पड़ा भारी:
बता दें पिछले साल भारत में खेले गए वनडे विश्वकप के दौरान बांग्लादेश के कोच चंडिका हाथुरुसिंघा पर खिलाड़ी को थप्पड़ मारने का आरोप लगा था। खिलाड़ी के साथ अनुचित आचरण करने के कारण पुरुष टीम के मुख्य कोच चंडिका हाथुरुसिंघा को निलंबित कर दिया है। बता दें उनके खिलाफ इस आरोप पर जांच चल रही थी। इसमें हाथुरुसिंघा को दोषी पाया गया है। हाथुरुसिंघा का अनुबंध 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी तक था। लेकिन अब उन्हें पहले ही पद से हटा दिया गया है।
बांग्लादेश को मिला नया कोच:
बता दें बांग्लादेश के कोच चंडिका हाथुरुसिंघा को पद से हटाने के बाद बांग्लादेश को नया कोच मिल गया है। हाथुरुसिंघा के स्थान पर वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी फिल सिमंस को हेड कोच नियुक्त किया गया है। वो अगले साल होने वाली चैंपियनशिप ट्रॉफी तक यह जिम्मेदारी संभालेंगे। अगर उसके बाद उनका रिकॉर्ड अच्छा रहा तो उनको आगे भी यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
ये भी पढ़ें: महिला टी-20 विश्वकप में भारत की दमदार वापसी, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया