टी-20 विश्वकप से पहले क्रिकेट पर फिंक्सिंग साया, सट्टा लगाने के आरोप में इंग्लैंड ने इस खिलाड़ी को किया बैन
Cricket Match Fixing: टी-20 विश्वकप की शुरुआत में अब सिर्फ 1 दिन शेष रह गया है। ऐसे में सभी की निगाहें टी-20 विश्वकप के पहले मुकाबले पर टिकी हैं। लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप से पहले एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। क्रिकेट पर एक बार फिर फिक्सिंग (Cricket Match Fixing) का साया मंडराने लगा है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अपने एक तेज गेंदबाज को सट्टा लगाने के आरोप में तीन महीने के लिए बैन कर दिया है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। अगर इंग्लैंड के इस क्रिकेटर की संलिप्तता पाई जाती है तो उसे आजीवन बैन झेलना पड़ सकता है।
सट्टा लगाने के आरोप में लगा बैन:
बता दें ईसीबी ने अपने तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्से को तुरंत प्रभाव से तीन महीने के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रायडन कार्से ने साल 2017 से 2019 के बीच कई बार क्रिकेट पर सट्टा लगाया था। जिसका पता चलने पर इंग्लैंड बोर्ड ने कार्रवाई करते हुए तीन महीने का बैन लगाया है। बताया जा रहा है कि ब्रायडन कार्से ने उन मुकाबलों पर दांव लगाया था, जिनमें वो नहीं खेले थे। पांच साल पहले हुए इस सट्टेबाजी की घटना का अब जाकर खुलासा हुआ है।
300 से ज्यादा बार लगाया सट्टा:
बता दें क्रिकेट में वैध और अवैध तरीके से दुनियाभर में करोड़ों रुपये का सट्टा लगता है। ब्रायडन कार्से भी ज्यादा धन कमाने के चक्कर में सट्टे के जाल में फंस गए। रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने 2017 से लेकर 2019 के दरमियान कुल 300 से ज्यादा बार सट्टा लगाया था। फिलहाल ईसीबी ने तीन महीने के लिए बैन लगाया है। ब्रायडन कार्से ने सट्टेबाजी की बात को कबूल करते हुए कहा कि ''मैंने पांच साल पहले सट्टेबाजी की थी, लेकिन अब मैं पूरी तरह इससे दूर होकर क्रिकेट पर ध्यान लगा रहा हूं।''
वेस्टइंडीज के खिलाफ मिल सकता था मौका:
ब्रायडन कार्से द्वारा की गई सट्टेबाजी की बात का उस समय पता चला है जब ईसीबी वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का एलान करने वाले थे। अब माना जा रहा है कि उनकी कई सालों की मेहनत पर पानी फिर सकता है। अफ्रीका में जन्में इस तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड की टीम के लिए 14 एकदिवसीय मैच और तीन टी-20 मैच खेले हैं। काउंटी क्रिकेट में कार्से डरहम के लिए खेलते है। एंडरसन के सन्यांस के बाद उनको विकल्प के तौर पर देखा जा रहा था।
ये भी पढ़ें: कोलकाता नाइट राइडर्स तीसरी बार बना चैंपियन, सनराइजर्स हैदराबाद को मिली करारी शिकस्त