मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर को दी बड़ी राहत, कप्तानी पर लगा आजीवन प्रतिबंध को हटाया

David Warner News: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज़ डेविड वार्नर ने कुछ समय पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। अब वार्नर (David Warner News) को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बड़ा फैसला लिया है। बता दें साल 2018...
02:05 PM Oct 25, 2024 IST | Akbar Mansuri

David Warner News: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज़ डेविड वार्नर ने कुछ समय पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। अब वार्नर (David Warner News) को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बड़ा फैसला लिया है। बता दें साल 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान वॉर्नर पर बॉल टेम्परिंग का आरोप लगा था। वो उनके क्रिकेट करियर का सबसे बड़ा दाग था। लेकिन अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वार्नर को बड़ी राहत दी है।

कप्तानी पर लगा आजीवन प्रतिबंध को हटाया:

बता दें डेविड वार्नर को बॉल टेम्परिंग के आरोप में क्रिकेट से काफी समय दूर रहना पड़ा। उस समय क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कड़ा फैसला लेते हुए वार्नर की कप्तानी पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। उसके बाद वार्नर की वापसी भी हुई, लेकिन वो इस बैन का दंश झेलते रहे। अब उनको ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने राहत देते हुए कप्तानी से लगा आजीवन बैन अब हटा दिया गया है।

बैन के बाद उनका व्यवहार काफी शानदार रहा: पैनल

बता दें डेविड वार्नर के कप्तानी पर लगे बैन पर तीन सदस्यीय पैनल बनाया गया था। जिन्होंने इस मामले पर काफी समय तक विचार करते हुए और वार्नर से इस मामले में पूरी तरह पूछताछ के बाद अब बड़ा फैसला दिया। पैनल ने कहा, "वॉर्नर ने जवाब देते हुए सम्मान भरा लहजा अपनाया और उनकी भाषा में पछतावा था। इसके अलावा उन्होंने जो कहा उससे पैनल आम सहमति से प्रभावित हुआ। बैन के बाद उनका व्यवहार काफी शानदार रहा है।

बिग बैश लीग में कर सकते हैं कप्तानी:

बता दें डेविड वार्नर इस साल बिग बैश लीग में कप्तानी करते नज़र आ सकते हैं। वार्नर को सिडनी थंडर की टीम ने शामिल किया है। लेकिन कप्तानी पर बैन के चलते वो बतौर बल्लेबाज़ ही खेलते थे, लेकिन इस सीजन में वो कप्तानी का जिम्मा संभाल सकते हैं।

ये भी पढ़ें: पुणे टेस्ट के दूसरे दिन कीवी स्पिनर्स का धमाका, टीम इंडिया को 156 रनों पर रोका

Tags :
cricket AustraliaDavid warnerDavid warner banDavid Warner hindi NewsDavid warner news

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article