ढाका टेस्ट: बांग्लादेश के तैजुल इस्लाम का बड़ा कारनामा, अफ्रीका की पारी भी लड़खड़ाई

Dhaka Test: बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच ढाका में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनके कप्तान का...
ढाका टेस्ट  बांग्लादेश के तैजुल इस्लाम का बड़ा कारनामा  अफ्रीका की पारी भी लड़खड़ाई

Dhaka Test: बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच ढाका में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनके कप्तान का ये फैसला उल्टा पड़ गया। साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों (Dhaka Test) ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेशी टीम को सिर्फ 106 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद अफ्रीका ने पहले दिन के खेल समाप्ति तक छह विकेट खोकर 140 रन बना लिए हैं।

कैसा रहा पहले दिन का खेल:

ढाका टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह गेंदबाज़ों के नाम रहा है। इस मैच में पहले अफ़्रीकी गेंदबाज़ों ने कहर बरपाते हुए बांग्लादेश को 106 रनों पर समेटा। उसके बाद अब अफ्रीका की टीम भी रन बनाने के लिए जूझ रही है। पहले दिन के खेल समाप्ति तक छह विकेट खोकर 140 रन बना लिए हैं। पहले दिन कुल मिलकर 16 विकेट का पतन हुआ। इसको देखते हुए कहा जा सकता है कि तीसरे दिन ही परिणाम सामने आ सकता है।

तैजुल इस्लाम का बड़ा कारनामा:

इस मैच में बांग्लादेश के स्पिनर तैजुल इस्लाम का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। तैजुल इस्लाम इस्लाम ने इस पारी में पांच विकेट लेते हुए 200 टेस्ट विकेट लेने का बड़ा कारनामा कर दिखाया है। वो ऐसा करने वाले दूसरे बांग्लादेशी गेंदबाज़ बन गए हैं। इस्लाम ने सिर्फ 48 टेस्ट में ही यह उपलब्धि हासिल कर ली है। इस पारी में छह विकेट में से पांच विकेट तैजुल के नाम रहे हैं।

शाकिब ने लिए सबसे अधिक विकेट:

बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक विकेट लेने का कारनामा शाकिब अल हसन के नाम हैं। शाकिब अल हसन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 246 विकेट दर्ज हैं। जबकि इस सूची में तीसरे स्थान पर मेहदी हसन मिराज हैं, जिन्होंने ने टेस्ट में 183 विकेट चटकाए हैं।

ये भी पढ़ें: महिला टी-20 विश्वकप में भारत की दमदार वापसी, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

Tags :

.