मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

भारतीय टीम में नहीं मिली जगह, दिलीप ट्रॉफी में ईशान किशन ने ठोका तूफानी शतक

Duleep Trophy 2024: बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी हैं। भारत की टेस्ट टीम (Duleep Trophy 2024) में कई खिलाड़ी जगह पाने का इंतज़ार कर रहे थे, इसमें...
03:56 PM Sep 12, 2024 IST | Akbar Mansuri

Duleep Trophy 2024: बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी हैं। भारत की टेस्ट टीम (Duleep Trophy 2024) में कई खिलाड़ी जगह पाने का इंतज़ार कर रहे थे, इसमें एक नाम ईशान किशन का भी शामिल था। लेकिन ईशान किशन को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली। उसके तुरंत बाद किशन को दिलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया सी में शामिल किया गया। इंडिया सी के लिए खेलते हुए ईशान किशन ने धमाकेदार शतक ठोका।

ईशान किशन ने ठोका तूफानी शतक:

इंडिया सी के लिए टीम में चुने गए ईशान किशन ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी की। पहले दिन किशन ने शतक लगा दिया। फिलहाल ईशान किशन 121 गेंदों पर 14 चौकों और दो छक्कों की मदद से 103 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके साथ क्रीज पर बाबा इंद्रजीत 61 रन बनाकर खेल रहे हैं। ईशान किशन की बल्लेबाज़ी की जितनी तारीफ़ की जाए वो कम ही होगी। उन्होंने पहली ही गेंद से आक्रामक रूप से बल्लेबाज़ी की। किशन ने इस पारी में महज 48 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।

एकदिवसीय क्रिकेट की तरह की बल्लेबाजी:

ईशान किशन बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज इंडिया सी के लिए खेल रहे हैं। क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में किशन एक ही अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते नज़र आते हैं। उन्होंने दिलीप ट्रॉफी के अपने पहले ही मैच में धुआंधार बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जड़ डाला। उन्होंने इस पारी में एकदिवसीय क्रिकेट की तरह की बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया। उन्होंने एक-दो रन के बजाय बॉउंड्री लगाने पर ज्यादा फोकस किया। इस पारी के साथ ही उन्होंने फिर से टीम इंडिया में वापसी का दरवाजा खटखटा दिया हैं।

बुची बाबू टूर्नामेंट में भी ठोका था शतक:

पसहले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त फॉर्म में नज़र आ रहे हैं। दिलीप ट्रॉफी में शतक से पहले उन्होंने बुची बाबू टूर्नामेंट में भी यह कारनामा किया था। बुची बाबू टूर्नामेंट में झारखंड के लिए कप्तानी करते हुए किशन ने पहले ही मैच में दमदार शतक ठोककर टीम इंडिया में वापसी के लिए अपना दावा मजबूत किया था। लेकिन उनको बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली।

ये भी पढ़ें: WI vs SA 2nd Test: दूसरे टेस्ट मैच में गेंदबाज़ों ने मचाया कहर, एक दिन में गिरे 17 विकेट

Tags :
Duleep Trophy 2024Duleep Trophy 2024 newsInd Vs BanIshan KishanIshan Kishan centuryIshan Kishan century newsIshan Kishan newsTeam India

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article