ENG vs AUS 1st ODI: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे आज, यहां देखें मैच से जुड़ी सभी जानकारी...

ENG vs AUS 1st ODI: तीन मैचों की टी-20 सीरीज के बाद आज से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आगाज होगा। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS 1st ODI) के बीच पांच मैच की वनडे सीरीज का...
eng vs aus 1st odi  इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे आज  यहां देखें मैच से जुड़ी सभी जानकारी

ENG vs AUS 1st ODI: तीन मैचों की टी-20 सीरीज के बाद आज से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आगाज होगा। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS 1st ODI) के बीच पांच मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह भिड़ंत नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान होगी। जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम की कप्तानी मिचेल मार्श के पास रहेगी। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड की कमान जोस बटलर के स्थान पर हैरी ब्रूक के हाथों में होगी। चलिए जानते हैं मैच से जुड़ी ख़ास जानकारियां...

जोफ्रा आर्चर की इंग्लैंड में वापसी:

वनडे सीरीज से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा था। टीम के कप्तान जोश बटलर चोटिल हो गए। चोट के कारण उन्हें इस सीरीज से बाहर होना पड़ा। लेकिन इसके साथ ही इंग्लैंड के लिए बड़ी खुशखबरी भी हैं। उनके सबसे खतरनाक गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर की टीम में वापसी होगी। आर्चर ने अपना आखिरी वनडे मैच पिछले साल मार्च में खेला था। अब वो पूरी तरह से चोट से उभरकर वापसी के लिए तैयार हैं।

दोनों टीमों की पिछली वनडे सीरीज का परिणाम..?

बता दें दोनों ही टीमों ने अपनी आखिरी वनडे सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली थी। जहां इंग्लैंड ने साल 2023 के दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लिया था। जिसमें उसे 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी आखिरी वनडे सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज की। ऐसे में पिछले कई मैचों से इंग्लैंड ने वनडे में कोई जीत दर्ज नहीं की हैं।

पिच रिपोर्ट:

दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा। यहां बल्लेबाज़ों को काफी मदद मिलती हैं। हालांकि दूसरी पारी में यहां पिच धीमी हो जाती हैं। गेंद बल्ले पर ठीक से आती नहीं हैं। ऐसे में टॉस जीतकर टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है। इस पिच पर 280 रन पहली पारी का औसत स्कोर रहता है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:

इंग्लैंड : फिल साल्ट, विल जैक्स, बेन डकेट, जॉर्डन कॉक्स, हैरी ब्रूक (कप्तान), जैमी स्मिथ, लियम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर, साकिब महमूद और रीस टॉपली

ऑस्ट्रेलिया: एलेक्स कैरी, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंग्लिस, कैमरून ग्रीन, ग्लैन मैक्सवेल, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क और एडम जम्पा

ये भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल ने जो रूट को पीछे छोड़ा, बनाया ये ख़ास रिकॉर्ड...

Tags :

.