ENG vs AUS ODI Series: इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, टी-20 के बाद वनडे टीम से भी बाहर हुए बटलर
ENG vs AUS ODI Series: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 खेली जा रही है। इस सीरीज में अब तक दो टी-20 मुकाबले () हो चुके हैं। जबकि तीसरा रविवार यानी आज खेला जाएगा। इसी बीच इंग्लैंड के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही हैं। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर टी-20 सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज (ENG vs AUS ODI Series) से भी बाहर हो गए हैं। जोस बटलर दाहिनी पिंडली की चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड की वनडे टीम की कमान अब हैरी ब्रुक्स को सौंपी गई हैं।
लियाम लिविंगस्टोन को मिली जगह:
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में लियाम लिविंगस्टोन को भी शामिल किया गया है। टी-20 सीरीज में लिविंगस्टोन की धमाकेदार बल्लेबाज़ी देखने को मिली थी। इसके अलावा वो स्पिन गेंदबाज़ी से भी कमाल कर रहे हैं। मोईन अली के संन्यास के बाद अब लियाम लिविंगस्टोन को स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर शामिल किया गया हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की बीच 19 सितंबर से वनडे सीरीज का आगाज होगा।
जोफ्रा आर्चर भी टीम में शामिल:
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम की रविवार को घोषणा हुई। इसमें इंग्लैंड की तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण का जिम्मा जोफ्रा आर्चर को सौंपा गया हैं। जोफ्रा आर्चर भी चोट के कारण नियमित टीम में जगह नहीं बना पाए। उनके अलावा तेज़ गेंदबाज़ी में ऑली स्टोन, रीस टॉपले, मैथ्यू पॉट्स और ब्रायडन कारसे को शामिल किया गया हैं।
इंग्लैंड की वनडे टीम:
हैरी ब्रुक (कप्तान), फिल साल्ट, विल जैक्स, जॉर्डन कॉक्स, बेन डकेट, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ, जोफ्रा आर्चर, ब्रायडन कारसे, मैथ्यू पॉट्स, आदिल रशीद, ऑली स्टोन, रीस टॉपले, जॉन टर्नर।
ये भी पढ़ें: Duleep Trophy 2024: दिलीप ट्रॉफी में बड़े-बड़े दिग्गज हुए फेल, मुशीर खान ने ठोका दमदार शतक