SA vs ENG Highlights: अफ्रीका ने जीती हारी हुई बाजी, सुपर-8 में इंग्लैंड को 7 रनों से हराया
SA vs ENG Highlights: क्रिकेट में मैच जीत के लिए बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों के साथ फील्डरों का भी काफी योगदान होता है। ऐसा टी-20 विश्वकप के सुपर-8 मुकाबले (SA vs ENG Highlights) में भी देखने को मिला। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया यह रोमांचक मुकाबला देख दर्शकों का फुल पैसा वसूल हो गया। इस मैच में इंग्लैंड को सात रनों से हार झेलनी पड़ी। जबकि दूसरी तरफ टी-20 विश्वकप 2024 में अफ्रीका की टीम ने लगातार छठी जीत दर्ज की। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अफ्रीका ने अपने गेंदबाज़ों के दम पर रोमांचक जीत दर्ज की।
अफ्रीका ने जीती हारी हुई बाजी:
इस मुकाबले में कई बार उतार-चढ़ाव देखने को मिले। पहले अफ्रीका की टीम ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 10 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 86 रन बना दिए। उस वक्त इंग्लैंड की टीम बैकफुट पर नज़र आ रही थी। लेकिन उसके बाद अफ्रीका के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। मिलर की पारी की बदौलत अफ्रीका की टीम 163 रनों तक ही पहुंच पाई। ऐसे में बल्लेबाज़ी के अनुकूल इस पिच पर इंग्लैंड के लिए यह स्कोर आसान लग रहा था।
लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही। इंग्लैंड ने पहले 10 ओवर में सिर्फ 60 रनों के करीब अपने चार बड़े विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद फिर मैच का रुख पलटा। इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक और लियाम लिविंगस्टोन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए मैच का पासा पलट दिया था। इस समय इंग्लैंड की टीम की साफ़ जीत दिखाई दे रही थी। फिर अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ों ने जबरदस्त वापसी करते हुए हारी हुई बाजी अपने नाम कर ली। इस मैच में अफ्रीका ने 7 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की।
अफ्रीका की लगातार छठी जीत:
भले ही अफ्रीका पर चोकर्स का ठप्पा लगा हुआ है। लेकिन इस विश्वकप में टीम के सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचने की संभावना काफी प्रबल लग रही है। बता दें टी-20 विश्वकप 2024 में अपने सभी ग्रुप मैच जीतकर सुपर-8 में प्रवेश करने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम विजय रथ पर सवार है। इंग्लैंड ने सुपर-8 में भी लगातार दो जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बरक़रार है। अफ्रीका का सुपर-8 में आखिरी मुकाबला मेजबान वेस्टइंडीज की टीम से होगा।
ये भी पढ़ें: ENG vs WI Highlights: इस मैच को शायद ही कभी भूला नहीं पाएंगे रोमारियो शेफर्ड...