मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

ENG vs SL 2nd Test: श्रीलंका पर मंडराया हार का खतरा, मैथ्यूज़-चांदीमल आखिरी उम्मीद

ENG vs SL 2nd Test: श्रीलंका की टीम पर लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बादल मंडराने लगे हैं। पहले टेस्ट में मिली हार के बाद अब श्रीलंका (ENG vs SL 2nd Test) की दूसरे टेस्ट मैच में भी हालत ख़राब...
06:36 PM Sep 01, 2024 IST | Akbar Mansuri

ENG vs SL 2nd Test: श्रीलंका की टीम पर लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बादल मंडराने लगे हैं। पहले टेस्ट में मिली हार के बाद अब श्रीलंका (ENG vs SL 2nd Test) की दूसरे टेस्ट मैच में भी हालत ख़राब नज़र आ रही हैं। टेस्ट के चौथे दिन लंच तक के खेल के समय तक श्रीलंका ने 136 रनों के स्कोर पर चार विकेट को दिए। इंग्लैंड को इस मैच को जीतने के लिए 6 विकेट की दरकरार हैं। वहीं श्रीलंका को जीत के लिए अभी 347 रन और बनाने होंगे। फिलहाल श्रीलंका की बल्लेबाज़ी को देखते हुए यह काफी मुश्किल काम लग रहा है।

मैथ्यूज़-चांदीमल आखिरी उम्मीद:

चौथे दिन लंच तक श्रीलंका का स्कोर चार विकेट पर 136 रन हो गया है। दिमुथ करुणारत्ने ने दूसरी पारी में काफी देर तक इंग्लैंड के गेंदबाज़ों का डटकर सामना किया। लेकिन उनके आउट होने से श्रीलंका को बड़ा झटका लगा। फिलहाल श्रीलंका की आखिरी उम्मीद एंजेलो मैथ्यूज़ और दिनेश चांदीमल बने हुए हैं। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए अब तक 21 रनों की साझेदारी हो गई हैं। अगर श्रीलंका को मैच में वापसी करनी हैं तो इन दोनों को काफी देर तक बल्लेबाज़ी करनी होगी।

जो रूट ने दोनों पारियों में जड़ा शतक:

श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा हैं। इंग्लैंड की तरफ से इस मैच में जो रूट ने दोनों पारियों में शतक जड़कर बड़ा धमाका कर दिखाया। रूट ने पहली पारी में 206 गेंदों पर 143 रन बनाए थे। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 103 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत इंग्लैंड ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए बड़ा लक्ष्य रखा हैं।

1-0 से आगे इंग्लैंड की टीम:

इस टेस्ट में हार के साथ ही श्रीलंका सीरीज भी गंवा देगी। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला इंग्लैंड ने अपने नाम किया था। अब दूसरे टेस्ट मैच में भी इंग्लैंड की जीत होती नज़र आ रही हैं। अगर ऐसा हुआ तो इंग्लैंड की टीम 2-0 से सीरीज में आगे हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट मैच में लगा झटका, मुश्फीकुर रहीम हुए चोटिल

Tags :
ENG vs SL 2nd TestENG vs SL 2nd Test full scorecardENG vs SL 2nd Test liveENG vs SL 2nd Test live scoreENG vs SL 2nd Test live updatesengland vs sri lankaengland vs sri lanka liveengland vs sri lanka live scoreengland vs sri lanka scoreengland vs sri lanka updates

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article