ENG vs SL 3rd Test: जो रूट का नहीं चला बल्‍ला, कप्तान ओली पॉप ने जड़ा दमदार शतक

ENG vs SL 3rd Test: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मुकाबला शुक्रवार से शुरू हो गया। पहले दिन इस टेस्ट मैच (ENG vs SL 3rd Test) में बारिश की खलल देखने को मिली। लेकिन इसके...
eng vs sl 3rd test  जो रूट का नहीं चला बल्‍ला  कप्तान ओली पॉप ने जड़ा दमदार शतक

ENG vs SL 3rd Test: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मुकाबला शुक्रवार से शुरू हो गया। पहले दिन इस टेस्ट मैच (ENG vs SL 3rd Test) में बारिश की खलल देखने को मिली। लेकिन इसके बावजूद इंग्लैंड ने सिर्फ 44 ओवर के खेल में 221 रन बना दिए। इस टेस्ट में सभी की निगाहें इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट पर थी। लेकिन जो रूट इस पारी में कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाए और सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए।

कप्तान ओली पॉप ने जड़ा दमदार शतक:

इंग्लैंड के लिए इस मैच में एक अच्छी खबर ये रही कि उनके स्टार बल्लेबाज़ ओली पॉप ने कई पारियों के बाद शतक जड़ा। पॉप ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए अपने टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ा। पॉप ने पहले दिन के खेल समाप्ति तक 103 गेंदों पर 103 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने अपनी इस पारी में 13 चौके और दो छक्के लगाए हैं। फिलहाल उनके साथ क्रीज पर हैरी ब्रूक आठ रन बनाकर खेल रहे हैं। टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाज करने उतरी इंग्‍लैंड ने पहले दिन के खेल समाप्ति तक तीन विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए।

बेन डकेट ने खेली 86 रनों की पारी:

इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी की। पहले दिन ख़राब मौसम के चलते सिर्फ 44 ओवर का खेल ही पूरा हो पाया। इस दौरान इंग्लैंड के लिए ओली पॉप के अलावा बेन डकेट ने तूफानी बल्लेबाज़ी की। बेन डकेट ने टी-20 अंदाज़ से बल्लेबाज़ी करते हुए 79 पर 86 रन बनाए। उन्होंने इस पारी में 9 चौके और 2 छक्‍के लगाए।

विकेट के लिए तरसे श्रीलंका के गेंदबाज़:

श्रीलंका के कप्तान ने टॉस ने जीतने के बाद पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। लेकिन बारिश के चलते पूरे दिन का खेल नहीं हो पाया। इंग्लैंड के तीन ही बल्लेबाज़ आउट होकर पवेलियन लौटे। श्रीलंका की तरफ से लाहिरू कुमारा ने दो सफलता हासिल की। जबकि बेन डकेट का अहम विकेट मिलान रत्नायके ने लिया।

ये भी पढ़ें: Duleep Trophy 2024: दिलीप ट्रॉफी में बड़े-बड़े दिग्गज हुए फेल, मुशीर खान ने ठोका दमदार शतक

Tags :

.