मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में खेलेगा 6 फुट 7 इंच तेज़ गेंदबाज़, जानें...

ENG vs SL 3rd Test: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मुकाबला ओवल में खेला जाएगा। इसको लेकर इंग्लैंड (ENG vs SL 3rd Test) ने अपनी एकादश का एलान कर दिया है। इस...
08:08 AM Sep 05, 2024 IST | Akbar Mansuri

ENG vs SL 3rd Test: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मुकाबला ओवल में खेला जाएगा। इसको लेकर इंग्लैंड (ENG vs SL 3rd Test) ने अपनी एकादश का एलान कर दिया है। इस में इंग्लैंड ने 20 साल के युवा तेज़ गेंदबाज़ को शामिल किया है। जो अपनी हाइट को लेकर चर्चा में बना हुआ है। आखिर चर्चा हो भी क्यों ना...? इस तेज़ गेंदबाज़ की हाइट 6 फुट 7 इंच के करीब हैं। जो अन्य गेंदबाज़ों के मुकाबले तक़रीबन एक फ़ीट ज्यादा हैं। बता दें मैथ्यू पॉट्स की जगह 20 साल के युवा तेज गेंदबाज जोश हल को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है।

6 फुट 7 इंच का तेज़ गेंदबाज़:

क्रिकेट में तेज़ गेंदबाज़ की हाइट उसके लिए काफी फायदेमंद होती हैं। अगर किसी तेज़ गेंदबाज़ की हाइट ज्यादा हैं तो वो गेंद को ज्यादा ऊपर से रिलीज करता हैं जिसको खेलना बल्लेबाज़ के लिए थोड़ा मुश्किल होता हैं। अक्सर देखने को मिलता है कि क्रिकेट में छह फ़ीट से ज्यादा हाइट तेज़ गेंदबाज़ कि नहीं होती है। लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश हल, जिनकी लंबाई 6 फुट 7 इंच है। अब देखना होगा कि हल अपने पहले मैच में क्या ख़ास कर पाते हैं।

मैथ्यू पॉट्स की जगह जोश हल:

इंग्लैंड ने श्रीलंका को पहले दो टेस्ट मैचों में हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। अब तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच के परिणाम का असर सीरीज की हार-जीत पर नहीं पड़ेगा। ओवल में खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने सिर्फ एक बदलाव किया है। जोश हल ने मैथ्यू पॉट्स की जगह ली है। इंग्लैंड की टीम इसे प्रयोग के रूप में देख रही है। अगर वाकई जोश हल कुछ प्रभावित कर पाएंगे तो टेस्ट टीम में अपनी हाइट के चलते जगह बना सकते हैं।

ओवल टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम:

डैन लॉरेंस, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ओली स्टोन, जोश हल और शोएब बशीर

ये भी पढ़ें: IPL 2025 से जुड़ी बड़ी खबर, मुंबई इंडियंस में ही बने रहेंगे सूर्यकुमार यादव!

Tags :
eng vs slENG vs SL 3rd TestENG vs SL 3rd Test hindi newsENG vs SL 3rd Test hindi samacharENG vs SL 3rd Test live scoreENG vs SL 3rd Test live updatesENG vs SL 3rd Test newsENG vs SL Test MatchENG vs SL third TestEngland Playing 11Josh Hulljosh hull englandjosh hull heightjosh hull height hindijosh hull hindi newsjosh hull newsJosh Hull Test Debut

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article